Gorakhpur News: फेसबुक पर की दोस्ती, अब एजाज दे रहा तेजाब फेंकने की धमकी
गोरखपुर में फेसबुक पर दोस्ती के बाद युवक ने युवती को तेजाब फेंकने की धमकी दी है। वाट्सएप पर वीडियो कॉल करके बात करने वाला युवक अब मिलने का दबाव बना रहा है। बात न मानने पर आपत्तिजनक फोटो प्रसारित करने के साथ ही तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर गोरखनाथ थाना पुलिस आरोपित एजाज अहमद की तलाश कर रही है।
जागरण संवाददाता,गोरखपुर। फेसबुक पर युवती से दोस्ती होने के बाद युवक वाट्एसएप पर वीडियो काल करके बात करने लगा। अब मिलने का दबाव बना रहा है। बात न मानने पर आपत्तिजनक फोटो प्रसारित करने के साथ ही तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर गोरखनाथ थाना पुलिस आरोपित एजाज अहमद की तलाश कर रही है।
युवती ने गोरखनाथ थाना पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि दो वर्ष पहले फेसबुक पर एजाज अहमद से दोस्ती हुई थी। चैटिंग करके मोबाइल नंबर लेने के बाद वह वाट्एसएप पर वीडियो काल करके बात करता था। कुछ दिन बाद शादी करने का दबाव बनाने लगा।
मना करने पर वह तेजाब फेंकने और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। यही नहीं बात न मानने पर इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीर प्रसारित करने की धमकी दे रहा है। मोबाइल नंबर ब्लाक करने पर अपने परिचितों के मोबाइल से फोन कर रहा है। सीओ गोरखनाथ रवि सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश चल रही है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जागरण
इसे भी पढ़ें-Majhawan Upchunav Result 2024: मझवां में कौन बनेगा नया विधायक, सपा-भाजपा में कड़ी टक्कर; पढ़ें Live Updates
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।