Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

खलीलाबाद-बहराइच की 55 किमी लंबी नई रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू, नौ ओवरब्रिज व 132 अंडरपास भी बनेंगे

khalilabad-Bahraich New Rail Line खलीलाबाद से बहराइच तक नई रेल लाइन बिछाने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 55 किमी लंबी नई रेल लाइन पर नौ ओवरब्रिज व 132 अंडरपास भी बनेंगे। 32 बड़े और 86 छोटे पुल बनेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Pradeep SrivastavaUpdated: Wed, 12 Oct 2022 08:02 AM (IST)
Hero Image
खलीलाबाद-बहराइच की नई रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया गया है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। खलीलाबाद-बहराइच 240 किमी नई रेल लाइन के लिए संतकबीरनगर के 28 गांवों की 7.3281 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की शुरुआत हो गई है। नई रेल लाइन के लिए सोशल इंपैक्ट असेसमेंट (सामाजिक प्रभाव आकलन) शुरू हो गया है। 60 दिन में सामाजिक प्रभाव का आकलन पूरा किया जाएगा।

प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक अधिग्रहीत होगी 82 गांव की 260 हेक्टेयर भूमि

प्रथम चरण में गोरखपुर से बांसी तक लगभग 55 किमी रेल लाइन बिछाई जानी है। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने 82 गांव के 260 हेक्टेयर भूमि को चिन्हित कर संबंधित जिला प्रशासन को सौंप दिया है। भूमि अधिग्रहण के लिए रेलवे प्रशासन ने संतकबीर नगर को 110 तथा सिद्धार्थनगर जिला प्रशासन को 55 करोड़ आवंटित कर दिया है। संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच सहित कुल पांच जनपद को जोड़ने वाले गोरखपुर बहराइच नए रेलमार्ग में कुल 32 स्टेशन होंगे। जिसमें चार जंक्शन, 16 क्रासिंग और 12 हाल्ट होंगे। इसके अलावा दो महत्वपूर्ण बड़े पुल, 32 बड़े और 86 छोटे पुल बनेंगे।

नई रेल लाइन पर 160 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगी ट्रेनें

रेल लाइन पर नौ ओवर ब्रिज तथा 132 अंडरपास बनाए जाएंगे। इस रेलमार्ग के निर्माण के लिए कुल 1060 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने नई रेल लाइन का नक्शा तैयार कर लिया है। नई रेल लाइन पर ट्रेनें 160 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगी। इस रूट को भी अधिकतम 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों के लायक बनाया जाएगा।

4940 करोड़ रुपये का बजट है प्रस्तावित

केंद्र सरकार की कैबिनेट ने अक्टूबर 2018 में नई रेल लाइन की मंजूरी के साथ 4940 करोड़ रुपये का बजट भी प्रस्तावित कर दिया है। तत्कालीन रेलमंत्री पीयूष गोयल ने दो मार्च 2019 को खलीलाबाद में नई रेल लाइन का शिलान्यास किया था। सरकार ने निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किया है।

गोरखपुर-बहराइच रेलमार्ग पर बनने वाले स्टेशन

बहराइच, आजातपुर, धुंसवा बरडेहरा, हरिहरपुर, भिनगा, बिशुनपुर रामनगर, लक्ष्मनपुर, एकौना, श्रावस्ती, हसुवाडोल, झारखंडी, बलरामपुर, खगई जाेत, महेशबारी, श्रीदत्त गंज, कपऊशेरपुर, ऊतरौला, चिरकुटिहा परिमनिहा, बंजरहा, धनखरपुर, डुमरियागंज, टिकरिया, भागोभार, रमवापुर दूबे, बांसी, खेसरहा, पसाई, मेंहदावल, बखिरा, बघौली बाजार और खलीलाबाद।