Move to Jagran APP

नशे के सौदागारों पर गैंगस्टर लगाकर जब्त कराएं प्रापर्टी, ADG ने जोन के पुलिस अधिकारियों के दिया निर्देश

गोरखपुर- बस्ती मंडल के सभी पुलिस कप्तान को एडीजी जोन ने नशे को सौदागरों की चेन तोड़ने के लिए गैंगस्टर लगाकर उनकी प्रापर्टी जब्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की सप्लाई चेन टूटेगी तभी धंधा बंद होगा।

By Pragati ChandEdited By: Updated: Sat, 10 Sep 2022 05:09 PM (IST)
Hero Image
ऑनलाइन बैठक करते एडीजी अखिल कुमार। जागरण-
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। नशे के सौदागरों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर पुलिस उनकी संपत्ति जब्त कराएगी। एडीजी अखिल कुमार ने जोन के सभी पुलिस कप्तान के साथ ऑनलाइन बैठक कर अभियान के दौरान हुई कार्रवाई की जानकारी ली। चिन्हित किए गए नशे का धंधा करने वाले पेशेवर पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए।

एडीजी ने पुलिस अधिकारियों को दिया यह आदेश

एडीजी ने जोन के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि मादक पदार्थों की सप्लाई चेन को समझते हुए इस पर कार्रवाई की जाए। मुख्य सप्लायर और क्रेता कौन है, इसकी जानकारी जुटाएं। जब तक सप्लाई चेन नहीं टूटेगी नशे का धंधा बंद नहीं होगा। नेपाल बॉर्डर पर बने कंट्रोल रूम और वाच टावरों की समीक्षा करते हुए नशे का धंधा करने वालों पर नजर रखने को कहा।

क्रास बॉर्डर ड्रग ट्रैफिकिंग पर रखें नजर

सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती के पुलिस कप्तान से कहा कि नेपाल बॉर्डर पर क्रास बॉर्डर ड्रग ट्रैफिकिंग पर नजर रखें। नशे के धंधा करने वाले अपराधियों को चिन्हित कर गैंगस्टर की कार्रवाई कर अपराध से अर्जित उनकी संपत्ति को जब्त कराने के लिए अभियान चलाएं।

अग्निशमन विभाग की जांच पर एडीजी ने जताई नाराजगी

लखनऊ के होटल में लगी आग की घटना के बाद प्रदेश में चले सुरक्षा जांच के अभियान को जिम्मेदारों ने कागज में निपटा दिया। तीन दिन तक चले अभियान की रिपोर्ट पर नाराजगी जताते हुए एडीजी अखिल कुमार ने नए सिरे से सभी होटल, माल व काम्पलेक्स का भौतिक सत्यान करने के निर्देश दिए हैं।

अग्निशमन विभाग की रिपोर्ट में बताई यह बात

शासन के निर्देश पर चले अभियान पर हुई जांच में अग्निशमन विभाग की ओर से बताया गया कि गोरखपुर में 305 होटल, माल की जांच की गई जिसमें एक में भी कमी नहीं मिली है। देवरिया ने 265 की जांच की और 53 में कमी बताया, कुशीनगर में 197 की जांच में 75 में कमी मिली है। इसी रिपोर्ट पर एडीजी ने नाराजगी जाहिर की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।