गोरखपुर में फिर लगा खाकी पर दाग, पादरी बाजार चौकी प्रभारी पर महिला को पीटने का आरोप; सीओ को मिली जांच
चोटिल महिला ने पादरी बाजार चौकी प्रभारी पर अभद्रता व मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि पति को भी बेवजह जेल भेज दिया गया है। महिला की शिकायत पर एसएसपी ने सीओ गोरखनाथ को जांच सौंपी है।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 12 May 2023 07:40 AM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले के मोहनापुर अनुसूचित बस्ती की महिला ने पादरी बाजार चौकी प्रभारी पर अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया है। एसएसपी ने सीओ गोरखनाथ को मामले की जांच सौंपी है।
यह है पूरा मामला
विमला देवी का आरोप है कि छह मई को गांव में बरात आई हुई थी। आंबेडकर मूर्ति के पास शराब पीने से मना करने पर बरातियों ने मारपीट व पथराव किया। पुलिस ने आरोपितों की वजह हरिजन बस्ती में घुसकर महिलाओं व बच्चों से मारपीट की। चौकी प्रभारी की पिटाई से वह घायल हो गई। पादरी बाजार चौकी प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराकर पति सतीश कुमार को जेल भेज दिया। उन लोगों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि महिला को चोट कैसे लगी है सीओ गोरखनाथ जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।
मां-बाप की हत्या करने वाले पर 10 दिन बाद मुकदमा
मां-बाप की पीटकर हत्या करने वाले बेटे पर खजनी थाना पुलिस ने 10 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया। आरोपित के डर से भाई व बहन तहरीर नहीं दे रहे थे। अधिकारियों के निर्देश पर थानेदार ने गुरुवार को चौकीदार से प्रार्थना पत्र लेकर मुकदमा दर्ज कराया।घटना के बाद फरार हुए आरोपित अभी तक पकड़ से दूर है।यह था मामला
खजनी के बरडांड गांव का रहने वाला महेश एक मई की रात में पत्नी मोनिका को पीट रहा था।शोर सुनकर पहुंची मां परमा देवी व पिता रामकेवल ने हाथ पकड़ लिया।पति के चंगुल से छूटने के बाद मोनिका गांव में भाग गई।इससे नाराज होकर महेश ने सब्बल व सिलबट से मां व पिता के सिर पर हमला कर दिया। गांव के लोग जुटे तो फरार हो गया। मेडिकल कालेज में भर्ती परमादेवी की देर रात में ही मृत्यु हो गई। गंभीर रुप से घायल रामकेश ने पांच मई की शाम को दम तोड़ दिया। मां व पिता की हत्या होने की सूचना पर लुधियाना में रहने वाला बड़ा बेटा मोती व चेन्नई में नौकरी करने वाले छोटे पुत्र दशरथ गांव पहुंचे लेकिन उन्होंने तहरीर नहीं दी। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित के डर से भाई व बहनों ने तहरीर नहीं दी। चौकीदार ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।