गोरखपुर में हादसा: बाइक से एल्युमिनियम बीट लेकर घर जा रहा था युवक, नहीं पता था मिलेगी ऐसी दर्दनाक मौत
तिवारीपुर के माधोपुर का रहने वाला रणवीर चंद्र कारीगर थे। गुरुवार को मोहल्ले में रहने वाले भोलू को बाइक से लेकर साथ निकला था। शाम पांच बजे गोरखनाथ क्षेत्र में किसी के घर एल्युमिनियम बीट लेकर जा रहे थे। शक्तिपुरम कालोनी के पहुंचे थे कि तभी एल्युमिनियम बीट वहां स्थित ट्रांसफार्मर में सट गया। करंट की चेपट में आने से दोनों युवक गंभीर रुप से झुलस गए।
जागरण संवाददाता,गोरखपुर। शक्तिपुरम कालोनी में गुरुवार की शाम ट्रांसफार्मर में एल्युमिनियम का बीट सटने से बाइक सवार दो युवक करंट की चपेट में आ गए। राहगीरों की मदद से गोरखनाथ थाना पुलिस गंभीर स्थिति में दोनों को अस्पताल ले गई जहां एक युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।दूसरे की स्थिति गंभीर है।
तिवारीपुर के माधोपुर का रहने वाला रणवीर चंद्र कारीगर थे। गुरुवार को मोहल्ले में रहने वाले भोलू को बाइक से लेकर साथ निकला था। शाम पांच बजे गोरखनाथ क्षेत्र में किसी के घर एल्युमिनियम बीट लेकर जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें- प्रदेश का सबसे गर्म शहर बना कानपुर, आगरा में लू का अलर्ट, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम
शक्तिपुरम कालोनी के पहुंचे थे कि तभी एल्युमिनियम बीट वहां स्थित ट्रांसफार्मर में सट गया। करंट की चेपट में आने से दोनों युवक गंभीर रुप से झुलस गए। चीख पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने डंडे से एल्युमिनियम बीट को किनारे किया और पुलिस की मदद से दोनों को अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने रणवीर को मृत घोषित कर दिया।
करंट की चपेट में आने से भोलू का गला, हाथ और पैर झुलस गया है। सीओ गोरखनाथ योगेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के स्वजन को घटना की जानकारी दे दी गई है।इसे भी पढ़ें-कैलिफोर्निया से Meta के अलर्ट से बची प्रोफेसर की जान, इस वजह से करने जा रहे थे आत्महत्या
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।