आम्रपाली एक्सप्रेस के गार्ड ने पेश की मानवता की मिसाल; घायल यात्री के लिए बन गए 'भगवान', इलाज कर बचाई जान
ट्रेन में चोटिल व्यक्ति की जान बचाकर गार्ड ने मानवता की मिसाल पेश की। घटना शनिवार की है। आम्रपाली एक्सप्रेस में सफर के दौरान जनरल कोच में बैठा यात्री रेल लाइन पर गिर गया। बगल वाली पटरी पर खड़ी मालगाड़ी के गार्ड ने यात्री को गिरते देखा तो वाकी-टाकी के माध्यम से आम्रपाली के गार्ड को सूचना दी। जिसके बाद आम्रपाली के गार्ड ने उसकी जान बचाई।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sun, 03 Dec 2023 09:55 AM (IST)
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। अमृतसर से कटिहार जा रही 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस के गार्ड (ट्रेन मैनेजर) यात्री के लिए “भगवान” बन गए। गोरखपुर पश्चिम (लखनऊ मंडल) के गार्ड दयाशंकर चौधरी ने मगहर स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर चोटिल हुए यात्री का रास्ते में न सिर्फ उपचार किया, बल्कि कंट्रोल रूम को सूचना देकर ट्रेन सीधे गोरखपुर लेकर पहुंच गए। गोरखपुर में रेलवे के चिकित्सकों ने भी यात्री का उपचार किया। पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद उसे आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया।
इंटरनेट मीडिया पर घायल यात्री के प्रति गार्ड की इस संवेदनशीलता की चर्चा है। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (पीआरकेएस) के अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा ने गार्ड की मानवसेवा की सराहना करते हुए रेलवे प्रशासन से उन्हें पुरस्कृत करने की मांग की है। शनिवार की सुबह 07:40 बजे आम्रपाली एक्सप्रेस मगहर स्टेशन की लूप लाइन से गुजरते हुए पास हो रही थी। इसी बीच इंजन के पीछे दूसरे नंबर के जनरल कोच में बैठा यात्री सच्चिदानंद रेल लाइन पर गिर गया।
यह भी पढ़ें, यदि फूलती हो सांस तो जरूर करा लें हार्ट की जांच, गोरखपुर में बैडमिंटन खेलते समय छात्रा की मौत के बाद डॉक्टरों ने किया सावधान
बगल वाली पटरी पर खड़ी मालगाड़ी के गार्ड ने यात्री को गिरते देखा तो वाकी-टाकी के माध्यम से आम्रपाली के गार्ड को सूचना दी। आम्रपाली के गार्ड ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दी। यात्री के सिर से लगातार खून बह रहा था। गार्ड ने यात्रियों के सहयोग से घायल यात्री को ब्रेकयान में चढ़ा लिया। साथ ही कंट्रोल रूम को सूचना देकर ट्रेन को रन-थ्रू में लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।