Move to Jagran APP

यूपी के प्रमुख राज्यों को आपस में जोड़ेंगी Amrit Bharat Express, 26 नई ट्रेनें जल्द होंगी शुरू; देखिए रूट लिस्ट

अमृत भारत ट्रेनें देश के प्रमुख राज्यों को आपस में जोड़ने जा रही हैं। उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल ओडिशा दिल्ली मुंबई और पुणे जैसे बड़े महानगरों को भी ये ट्रेनें कवर करेंगी। रेल मंत्रालय ने 26 नई अमृत भारत ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इनमें से तीन ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे को मिली हैं। गोरखपुर से बांद्रा और गोमतीनगर से मलातीपाटपुर के बीच अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी।

By Prem Naranyan Dwivedi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 19 Oct 2024 09:18 PM (IST)
Hero Image
अमृत भारत एक्सप्रेस - जागरण ग्राफिक्स .

प्रेम नारायण द्विवेदी, गोरखपुर। अयोध्या और गोरखपुर के रास्ते आनंदविहार (दिल्ली) से दरभंगा के बीच चल रही अमृत भारत की सफलता से उत्साहित रेल मंत्रालय ने देशभर में 26 और ट्रेनें चलाने की कवायद शुरू कर दी है। अमृत भारत ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा आदि प्रमुख राज्यों सहित दिल्ली, मुंबई और पुणे आदि बड़े महानगरों को भी जोड़ेंगी।

रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को चिट्ठी लिखकर आपस में समन्वय स्थापित कर समय सारिणी तैयार करने का निर्देश दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) की झोली में भी तीन अमृत भारत आई हैं। रेलवे प्रशासन ट्रेनों की समय सारिणी तैयार करने में जुट गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे में गोरखपुर से बांद्रा, छपरा से अमृतसर और गोमतीनगर से मलातीपाटपुर स्टेशन के बीच अमृत भारत ट्रेन चलाई जाएगी। मलातीपाटपुर स्टेशन पुरी के पास ही स्थित है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के लोगों की पुरी की राह आसान हो जाएगी। पूर्वांचल के लोग पुरी तक ट्रेन चलाने की मांग करते आ रहे हैं। यह ट्रेन गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

चयनित सभी ट्रेनें खासकर उन राज्यों में चलाई जाएंगी, जहां से सर्वाधिक कामगार देश के बड़े शहरों में आवागमन करते हैं। पुश-पुल तकनीकी पर आधारित सुविधा संपन्न ट्रेनों में सिर्फ स्लीपर और जनरल कोच लगाए जाएंगे। आने वाले दिनों में सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत की तरह देशभर में पुश-पुल तकनीक वाली अमृत भारत ट्रेनें ही चलाई जाएंगी। ताकि, हर तरह के यात्रियों का सफर सुगम हो सके।

अमृत भारत की खासियत

  • पुश-पुल तकनीक पर आधारित ट्रेन है अमृत भारत
  • दोनों तरफ इलेक्ट्रिक इंजन, सफर में तनिक भी जर्क नहीं
  • 22 कोच वाली अमृत भारत की गति 130 किमी प्रति घंटा
  • कुल 1834 यात्री कर सकेंगे यात्रा, सभी कोच में सीसी कैमरे
  • दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप, फोल्ड होने वाले स्नैक टेबल
  • उन्नत शौचालय, स्लीपर श्रेणी में दिव्यांगजन के लिए अलग
  • यात्री घोषणा एवं सार्वजनिक सूचना प्रणाली, रेडियम रोशनी

इन शहरों के बीच चलेंगी अमृत भारत

  • पुरी से पुणे
  • दिल्ली से सहरसा
  • तिरुनेवेली से शालीमार
  • एलटीटी से बनारस
  • एलटीटी से समस्तीपुर
  • पुणे से दानापुर
  • पुणे से छपरा
  • दरभंगा से नई दिल्ली
  • एलटीटी से सीतामढ़ी
  • गोमतीनगर से मलातीपाटपुर
  • भगत की कोठी से गोरखपुर
  • अजमेर से रांची
  • हावड़ा से बेंगलुरु
  • तांब्रम से संतरागाछी
  • रानी कमलापति से पाटलिपुत्र
  • पुरी से उधना - अमृतसर से सहरसा
  • दरभंगा से न्यू दिल्ली
  • उधना से भागलपुर
  • एलटीटी से भागलपुर
  • अगरतला से सिकंदराबाद
  • छपरा से अमृतसर
  • गया से कोयंबटूर
  • गोरखपुर से बांद्रा
  • मुजफ्फरपुर से पुणे
  • उधना से बरौनी

ये भी पढ़ें - बिजली बिल में दिक्कत हो या मीटर में... अब कार्यालयों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, UPPCL ने कर दिया इंतजाम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।