UP News: एटीएस करेगी जांच चीनी नागरिक क्यों आ रहे थे गोरखपुर, सोनौली बॉर्डर से हुए थे गिरफ्तार
नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ करते समय सोनौली सीमा पर चीनी नागरिक पकड़े गए थे। आतंकवाद निरोधक दस्ता गोरखपुर अब जांच कर रहा है कि वे गोरखपुर क्यों आ रहे थे। एटीएस यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि काठमांडू में लबसंग शेरिंग को 33 हजार रुपये किसने दिए और गोरखपुर पहुंचने के बाद चीनी नागरिक किसके साथ और कहां जाते।
सतीश पांडेय, जागरण गोरखपुर। नेपाल के रास्ते में भारत में घुसपैठ करते समय सोनौली सीमा पर पकड़े गए चीनी नागरिक गोरखपुर क्यों आ रहे थे, इसकी जांच एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) गोरखपुर करेगी। एक अगस्त को महराजगंज जिले के सोनौली में थाने में दर्ज मुकदमे से जुड़े सभी दस्तावेज को विवेचना कर रहे एटीएस के दारोगा को सौंप दिए गए हैं। जांच में बड़ी साजिश का पर्दाफाश हो सकता है।
एक अगस्त, 2024 को नेपाल से आ रहे दो चीनी नागरिकों समेत तीन लोगों को एसएसबी व खुफिया एजेंसी की टीम ने चेकिंग के दौरान सोनौली में पकड़ा था। पूछताछ में पता चला कि पिछले 20 वर्ष से काठमांडू में रहने वाले तिब्बती नागरिक लबसंग शेरिंग के पिता भारतीय सेना में सैनिक थे।
लबसंग अपने साथ चीनी नागरिक जू वाकयांग व यंग मेंगमेंग को गोरखपुर लेकर आ रहा था। इसके लिए काठमांडू के एक व्यक्ति ने उसे 33 हजार रुपये मिले थे। खुफिया एजेंसी व एसएसबी की टीम ने भाषा विशेषज्ञ की मदद से जब दोनों चीनी नागरिकों से भारत आने की वजह पूछा तो गुमराह करने के लिए उन्होंने बताया कि जड़ी-बूटी के पौधे की तलाश में वह घुसपैठ कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें-गोरखनाथ विश्वविद्यालय में तैयार सॉफ्टवेयर से एमपी पीजी का चुनाव, इससे पहले भी रच चुका है कई इतिहास
चीनी नागरिकों के पास से भारतीय नागरिकता से संबंधित फर्जी दस्तावेज मिलने के बाद खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने दोनों की गतिविधि को संदिग्ध बताते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की सिफारिश की थी। एसपी महराजगंज सोमेंद्र मीणा ने भी अभिसूचना (मुख्यालय) के अधिकारियों को पूछताछ की आख्या भेजी थी। इसके बाद पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने इस मामले की विवेचना एटीएस को सौंप दी।
पूरे नेटवर्क की छानबीन करेगी एटीएस :
काठमांडू में लबसंग शेरिंग को 33 हजार रुपये किसने दिए। गोरखपुर पहुचंने के बाद चीनी नागरिक किसके साथ और कहां जाते इन सवालों का जवाब अब एटीएस ढूंढेगी। लबसंग शेरिंग हिमाचल के अलावा दिल्ली,मणिपुर समेत पूर्वाेत्तर के कई राज्य में भी रह चुका है।
इसे भी पढ़ें-माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता के साथ चलने वाला बमबाज गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।