Wedding Muhurat: शहनाइयों की गूंज से गुलजार होंगे शहर, जानिए कब है पहला शुभ मुहूर्त
Wedding Season उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शादी की शहनाइयाँ फिर से गूंज उठी हैं। चातुर्मास के बाद विवाह का शुभ मुहूर्त आ गया है। 17 नवंबर से शुरू हो रहे विवाह मुहूर्तों में 17 22 24 25 26 व 28 नवंबर को मैरिज हाल फुल हो चुके हैं। इस बार की शादी में क्या खास है जानिए इस खबर में।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चातुर्मास (चार माह- अषाढ़, सावन, भाद्रपद, आश्विन) के बाद विवाह की शुभ बेला आ गई है। रविवार से शहनाई गूंजेगी। चार माह से लग्न-मुहूर्त की प्रतीक्षा कर रहे जोड़े जीवन की नई पारी शुरू करेंगे। उत्सव व उल्लास का वातावरण है। तैयारी पूरी हो चुकी है।
नवंबर में छह दिन लग्न बहुत तेज है। 17, 22, 24, 25, 26 व 28 नवंबर को मैरिज हाल फुल हो चुके हैं। लगभग सभी बैंड बाजे भी बुक हैं। दिसंबर में केवल चार दिन- 02, 04, 09 व 10 को लग्न तेज है। इन दिनों में बुकिंग अभी से फुल है।
पं. शरदचंद्र मिश्र व जोखन पांडेय शास्त्री ने बताया कि विवाह का पहला मुहूर्त 17 नवंबर को है। इसके बाद 15 दिसंबर तक कुल 17 दिन बैंडबाजा-बरात के नाम होंगे। फिर खरमास लग जाएगा और इसके साथ ही शहनाइयों के स्वर शांत हो जाएंगे।
पुन: संक्रांति के बाद 16 जनवरी से लग्न शुरू होगी और 12 मार्च तक कुल 32 तिथियां शुभ विवाह के लिए अच्छी होंगी। नवंबर-दिसंबर और जनवरी-मार्च तक कुल 49 दिन बैंडबाजा और शहनाइयों की गूंज शहर भर में सुनने को मिलेगी। इसे लेकर ज्यादातर मैरिज हाल, होटल बुक हैं। विवाह की तैयारी तेज हो गई है।
इसे भी पढ़ें-मंत्री नन्दी की कंपनी से ठगी की रकम से खरीदी गई क्रिप्टो करेंसी, 100 से अधिक खाते में हुई ट्रांसफरविवाह मुहूर्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- नवंबर- 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 28
- दिसंबर- 02, 03, 04, 05, 09, 10, 11, 14, 15
- जनवरी 2025- 16, 17, 18, 19, 21, 22, 24, 26
- फरवरी 2025- 02, 03, 06, 07, 08, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 20, 21, 22, 23, 24, 25
- मार्च 2025- 01, 02, 03, 06, 07, 11, 12