Move to Jagran APP

एमएमएमयूटी, एम्स व बीआरडी से करार करेगा आयुष विश्वविद्यालय

महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय एम्स गोरखपुर मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर और बीआरडी मेडिकल कालेज से सहयोग लेगा। आयुष विश्वविद्यालय इन तीनों संस्‍थानों से सहयोग का करार करने जा रहा है। एम्‍स और बीआरडी से क्लीनिकल और एमएमएमयूटी से ड‍िजि‍टल सहयोग की बात हो रही है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Updated: Mon, 28 Mar 2022 04:21 PM (IST)
Hero Image
महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर के भटहट में बन रहे प्रदेश के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय ने अब प्रदेश के सभी आयुष महाविद्यालयों को संबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए साफ्टवेयर का होना जरूरी है। साथ ही विश्वविद्यालय शुरू हो जाने के बाद शोध, छात्रों की इंटर्नशिप व क्लीनिकल सहयोग की भी जरूरत होगी। ये कार्य सुचारु रूप से चल सकें, इसमें कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए विश्वविद्यालय ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) व बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कालेज के साथ करार करने का निर्णय लिया है। एमएमएमयूटी से डिजिटलाइजेशन, एम्स से शोध और बीआरडी मेडिकल कालेज से क्लीनिकल, इंटर्नशिप व शोध में सहयोग लिया जाएगा।

मेडिकल कालेज में इंटर्नशिप व शोध में एम्स से लिया जाएगा सहयोग

प्रदेश में 94 आयुष महाविद्यालय हैं, जो 12 विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबद्ध हैं। अब आयुष विश्वविद्यालय ने उन सभी 12 विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया है कि उन महाविद्यालयों को अब आयुष विश्वविद्यालय ही संबद्ध करेगा। इसी सत्र से छात्रों का पंजीकरण, पेपर बनाने व परीक्षा कराने का कार्य भी शुरू हो जाएगा। विश्वविद्यालय को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए शहर के तीन उत्कृष्ट संस्थाओं से करार करने का निर्णय लिया है। मसौदा तैयार हो चुका है। शीघ्र ही इस पर सभी संस्थाओं के प्रमुखों के हस्ताक्षर हो जाएंगे।

एमएमएमयूटी की मदद से होगा विश्वविद्यालय का डिजिटलाइजेशन

एमएमएमयूटी विश्वविद्यालय का साफ्टवेयर बनवाने में तकनीकी मदद करेगा। साथ ही विभिन्न रोगों पर एम्स व बीआरडी मेडिकल कालेज के साथ शोध किया जाएगा। ब'चों की इंटर्नशिप बीआरडी मेडिकल कालेज में कराई जाएगी। क्लीनिकल सहयोग भी वहीं से लिया जाएगा।

रजिस्ट्रार व वित्त अधिकारी ने किया ज्वाइन

आयुष विश्वविद्यालय को अब रजिस्ट्रार व वित्त अधिकारी भी मिल गए हैं। रजिस्ट्रार के रूप में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त आरबी ङ्क्षसह व वित्त अधिकारी के रूप में बीआरडी मेडिकल कालेज के वित्त अधिकारी अशोक स‍िंह ने ज्वाइन कर लिया है।

करार का मसौदा तैयार हो चुका है। तीनों संस्थाओं ने अपनी सहमति दे दी है। शीघ्र ही करार हो जाएगा। एम्स, एमएमएमयूटी व बीआरडी मेडिकल कालेज के सहयोग से विश्वविद्यालय का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। - डा. अवधेश कुमार स‍िंह, कुलपति, महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।