रंग लाई UP के इस युवा ग्राम प्रधान की मेहनत, गलियों से लेकर शिक्षा तक सुधरी 'सेहत'; गांव को मिली नई पहचान
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित बांसपार पंचायत ने 2.50 करोड़ की परफार्मेंस ग्रांट का सदुपयोग कर जिले में नजीर पेश की है। प्रधान दिवाकर विक्रम सिंह के प्रयासों ने न सिर्फ गांव को विकसित किया बल्कि अन्य ग्राम पंचायों के लिए नजीर पेश की। उनकी छोटी- छोटी कोशिशों ने गांव को शहर के मोहल्ले से भी बेहतर बना दिया है। आइए जानते हैं इनके काम के बारे में...
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 29 Sep 2023 01:19 PM (IST)
अरुण चन्द, गोरखपुर। गोरखपुर जिले की कुछ पंचायतें जहां परफार्मेंस ग्रांट की रकम लौटा रही हैं, वहीं कौड़ीराम ब्लाक की ग्राम पंचायत बांसपार ने इस अनुदान के बूते न केवल गांव की सूरत बदली, बल्कि दूसरी पंचायतों के लिए भी नजीर पेश की। 33 साल के युवा ग्राम प्रधान दिवाकर विक्रम सिंह की पहल पर शहर से करीब 35 किमी. दूर इस पंचायत में एक दो मंजिला प्राथमिक विद्यालय का नया भवन बनकर तैयार है। जीर्णोद्धार के बाद दो और विद्यालयों के बच्चे अब स्मार्ट क्लास में पढ़ाई कर रहे हैं।
नौकायन की तरह तालाब के किनारे भजन की धुनों का ले रहे आनंद
नौकायन की तरह गांव के तालाब के किनारे सुबह-शाम भजन की धुनों के बीच ग्रामीण टहलते हैं तो दो दर्जन से अधिक छोटी-बड़ी कच्ची सड़कें अब सीसी रोड व इंटरलाकिंग में बदल गई हैं। पार्क में लोग ओपन जिम में पसीना बहाकर सेहत बना रहे हैं। शासन से 2016-17 की परफार्मेंस ग्रांट के लिए जिले की जिन पंचायतों को फंड उपलब्ध कराया गया, उसमें बांसस्थान भी है। इसे 3.80 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे। इनमें से 2.50 करोड़ रुपये का काम हो चुका है।
जर्जर हो गया था सरकारी स्कूल
गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय बांसपार का भवन जर्जर हो गया था। इसकी जगह दो मंजिल की नई इमारत बनाई गई है, जिसका काम 10 दिन पहले पूरा हुआ है। इसमें चार कक्ष व एक बड़ा हाल शामिल है। कक्षाओं को स्मार्ट क्लास की तरह विकसित किया जा रहा है। चार कंप्यूटर, प्रोजेक्टर आदि की खरीद प्रक्रिया चल रही है। परफार्मेंस ग्रांट योजना के तहत स्कूल के इस नए भवन के निर्माण पर 35 लाख रुपये खर्च हुए हैं। इसी तरह पंचायत में ही स्थित प्राथमिक विद्यालय कोहड़ा और पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंधवा के भवन का क्रमश: 25 व 28 लाख रुपये से जीर्णोद्धार हुआ है।
यह भी पढ़ें, UP: चाची से प्यार करना युवक को पड़ा महंगा, पत्नी ने पकड़ी चैटिंग तो प्रेमिका ने लगाया छेड़खानी का आरोप
स्कूलों में स्मार्ट क्लास के जरिये पढ़ रहे बच्चे
दोनों विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के जरिये बच्चे पढ़ रहे हैं। इसी तरह 36 लाख रुपये खर्च कर पोखरे का सुंदरीकरण कराया गया है। इसके चारों तरफ पाथ-वे बनाया गया और आकर्षक लाइटें लगाई गई हैं। साउंड सिस्टम भी लगे हैं, जिन पर सुबह-शाम भजन की धुन सुनाई पड़ती है। लोगों के बैठने के लिए बेंच लगी हैं। लगभग एक करोड़ की लागत से करीब 25 सड़कों को सीसी और इंटरलाकिंग कराया गया है। 19.90 लाख की लागत से सभी सुविधाओं से युक्त पंचायत भवन भी बनकर तैयार हो गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।