Basti Accident News: ट्रक की टक्कर से कंटेनर में घुसी मैजिक, हादसे में दो की दर्दनाक मौत
Basti Accident News Today हादसा हरैया थाने के बड़हर खुर्द गांव के सामने हुआ। हादसे में मैजिक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर स्वजनों को घटना की जानकारी दी।
By Pragati ChandEdited By: Updated: Thu, 21 Jul 2022 11:30 AM (IST)
बस्ती, जागरण संवाददाता। बस्ती जिले में फोरलेन पर हर्रैया थाना क्षेत्र के बड़हर खुर्द गांव के सामने बुधवार की देर रात करीब 11 बजे एक मैजिक वाहन में पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिससे मैजिक वाहन आगे चल रहे एक कंटेनर में घुस गई। दुर्घटना में मैजिक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई।
ऐसे हुआ हादसा: फोरलेन पर बस्ती से अयोध्या जा रही एक मैजिक हर्रैया थाना क्षेत्र के बड़हर खुर्द गांव के समीप जैसे ही पहुंची उसमें पीछे से एक ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे मैजिक अनियंत्रित होकर आगे चल रही कंटेनर में पीछे से घुस गई। हादसा इतना भयानक था कि मैजिक के परखच्चे उड़ गए। मैजिक में सवार 35 वर्षीय मनजय यादव पुत्र कल्लू थाना मड़ियांव जनपद लखनऊ व 31 वर्षीय राजू पुत्र रामधीर सिंह निवासी डलमऊ जनपद रायबरेली वाहन में बुरी तरह से फंसकर घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने कड़ी मशक्कत से वाहन से बाहर निकाला, मगर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
आधे घंटे तक बाधित रहा आवागमन: हर्रैया पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए थाने ले आई। वहीं एनएचएआई की टीम ने दुर्घटनाग्रस्त मैजिक को क्रेन की मदद से हाईवे से किनारे हटवाकर यातायात बहाल करया। इस दौरान करीब आधा घंटा बस्ती अयोध्या लेन पर यातायात बाधित रहा। वाहनों का लंबी कतार लगी रही। पुलिस ने मृतक के परिवारीजनों को सूचना देकर विधिक कार्रवाई कर रही है। वहीं पुलिस ने हादसे में शामिल ट्रक एवं कंटेनर को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस बोली: प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि मैजिक में दो ही लोग सवार थे, दोनों की हादसे में मौत हो चुकी है। उनका शव कब्जे में ले लिया गया है। अभी मृतकों के परिवारीजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।