Move to Jagran APP

ट्रेन में बर्थों पर बेडरोल व पर्दे देख यात्रियों ने कहा- धन्यवाद रेलवे

गोरखधाम व पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को बेडराेल मिलने के साथ ही पर्दे लगने लगे हैं। इससे यात्रियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पूर्वोत्तर रेलवे ने 54 एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को बेडरोल देने की योजना तैयार की है।

By Pragati ChandEdited By: Updated: Fri, 25 Mar 2022 12:54 PM (IST)
Hero Image
गोरखधाम व पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के यात्रियों को मिलने लगे बेडरेल।
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ पर नई दिल्ली के रास्ते हिसार जाने के लिए खड़ी 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस के ए वन कोच के बर्थ नंबर 52 पर बेडरोल( लिनेन में आने वाले कंबल, चादर, तकिया और तौलिया आदि) का पैकेट देख यात्री सौरभ का चेहरा खिल गया। बिना इधर-उधर देखे वह बर्थ पर चादर और कंबल दुरुस्त करने लगे। पैकेट से तकिया निकालकर पर्दा सरकाया और और रेलवे को धन्यवाद बोलते हुए लेट गए। बताने लगे, उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि रेलवे ने फिर से बेडरोल देना शुरू कर दिया था। यात्री बेडरोल और पर्दे को भूल गए थे। सौरभ ही नहीं गोरखधाम एक्सप्रेस के वातानुकूलित बोगियों में बैठे सैकड़ों यात्रियों की खुशी का ठिकाना नहीं था। सब रेलवे को धन्यवाद दे रहे थे।

कोविड संक्रमण के कारण बंद हुई थी व्यवस्था

दरअसल, कोविड संक्रमण कम होने के बाद स्थिति सामान्य होने पर रेलवे बोर्ड ने 21 मार्च से कुछ ट्रेनों में यात्रियों को बेडरोल देना शुरू कर दिया है। ठीक दो साल बाद 24 मार्च से गोरखपुर से जाने वाली पहली ट्रेन गोरखधाम एक्सप्रेस में बेडरोल मुहैया कराया गया। हालांकि, बेडरोल लखनऊ जंक्शन से मंगाया गया था। बर्थों पर बेडरोल का पैकेट रख रहे कोच अटेंडेंट राधेश्याम और घनश्याम तिवारी भी बेहद खुश लग रहे थे। उनका कहना था कि फिर से रोजी-रोटी मिल गई। दो साल रोजगार के लिए भटकना पड़ा है। इस सुविधा के दोबारा शुरू होने से आम यात्री ही नहीं कोच अटेंडेंट और अन्य युवाओं को राहत मिलेगी।

इन ट्रेनों में शुरू हुई बेडरोल की व्यवस्था

गोरखधाम के अलावा 12529/12530 लखनऊ-पाटलीपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस में भी बेडरोल के साथ पर्दे की व्यवस्था शुरू हो गई है। धीरे-धीरे पूर्वोत्तर रेलवे के 54 एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को बेडरोल मिलने शुरू हो जाएंगे।

मार्च 2020 से बंद था बेडरोल का उपयोग

भारतीय रेलवे में 23 मार्च 2020 से लाकडाउन के साथ बेडरोल का उपयोग बंद हो गया। लाकडाउन के बाद एक जून 2020 से स्पेशल के रूप में ट्रेनों का संचालन तो शुरू हो गया, लेकिन बोर्ड ने कोविड प्रोटोकाल का हवाला देते हुए वातानुकूलित बोगियों से बेडरोल और पर्दा को हटा लिया। अब जब स्थिति सामान्य हुई है तो ट्रेनों में फिर से बेडरोल मिलने शुरू हो गए हैं।

गोरखपुर रूट की इन ट्रेनों में भी बेडरोल जल्द

  • 01 अप्रैल से 22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस, 15057/15058 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस।
  • 15 अप्रैल से 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस, 15018/15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12571/12572 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस और 12595/12596 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।