भलुअनी विकास खंड विजेता व गौरीबाजार बना उप विजेता
रविद्र किशोर शाही स्पोर्टस स्टेडियम में जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। दूसरे दिन भलुअनी विकास खंड की टीम का दबदबा रहा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्मृति मेडल देकर सम्मानित किया गया। ओवरआल चैंपियन भलुअनी ब्लाक रहा।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 26 Nov 2021 09:56 PM (IST)
देवरिया: रविद्र किशोर शाही स्पोर्टस स्टेडियम में जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। दूसरे दिन भलुअनी विकास खंड की टीम का दबदबा रहा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्मृति, मेडल देकर सम्मानित किया गया। ओवरआल चैंपियन भलुअनी ब्लाक रहा। दूसरे नंबर पर गौरीबाजार विकास खंड रहा। इस दौरान छात्रों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
प्राथमिक संवर्ग बालक वर्ग लंबी कूद में तरकुलवा के कनकपुरा के संदीप प्रथम, भलुअनी के पड़री अनिरुद्ध के अमर द्वितीय, पथरदेवा के किताबुद्दीन तृतीय, बालिका वर्ग में पथरेदवा के कौला चक की अंकिता प्रथम, तरकुलवा के कनकपुरा की निधि चौरसिया द्वितीय, भलुअनी के बरौली की सीमा तृतीय स्थान पर रहीं।जबकि उच्च प्राथमिक संवर्ग बालक वर्ग के लंबी कूद में भाटपाररानी के बेलही मठ के नीरम प्रथम, भलुअनी के खुखुंदू के रवि किशन द्वितीय, गौरीबाजार के उसरी के विकास भारतीय तृतीय, बालिका वर्ग में भलुअनी खिरसर की छोटी प्रथम, गौरीबाजार इंदूपुर की चंदा कनौजिया द्वितीय व भाटपाररानी बेलही मठ की अंतिमा यादव तृतीय स्थान पर रहीं। आल ओवर चैंपियन भलुअनी व उप विजेता गौरीबाजार की टीम रही। व्यक्तिगत चैंपियन में संदीप कुशवाहा, बालिका वर्ग में अमृता, उच्च प्राथमिक में अभिषेक व बालिका वर्ग में गुड़िया रहीं। मुख्य अतिथि सांसद सलेमपुर रविदर कुशवाहा ने छात्रों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि बच्चों में असीमित ऊर्जा होती है, जरुरत है, उन्हें उचित मंच प्रदान करने की। बेसिक शिक्षा विभाग इस दिशा में अच्छा प्रयास कर रहा है। लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही ने कहा कि इन छात्रों में प्रतिभाएं बहुत हैं। इन्हें केवल निखारने की जरुरत है। बीएसए संतोष कुमार राय ने सभी अतिथियों का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक संजय कुमार सिंह, संजय कुमार मिश्र, खंड शिक्षा अधिकारी डा.प्रभात राय, गोपाल मिश्र, नवनीत चौबे, विजय पाल नारायण त्रिपाठी, जया राय, अजीत पाल, महेंद्र प्रसाद, सोनू, ज्ञानचंद्र मिश्र, रोहित पांडेय, राजेश मिश्र, संजीव दुबे, नरेंद्र मोहन सिंह, देवानंद, उर्मिला यादव मौजूद रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।