Move to Jagran APP

छठ पर घर आए यात्रियों को बड़ी राहत, दो नवंबर को गोरखपुर से मुंबई जाएगी छठ पूजा स्पेशल

Big Relief to Railway Passengers छठ पर घर आए हुए लोगों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। रेलवे ने दो नवंबर को गोरखपुर से मुंबई के लिए छठ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इससे पूर्वांचल और बिहार के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

By Jagran NewsEdited By: Pradeep SrivastavaPublished: Fri, 28 Oct 2022 08:46 PM (IST)Updated: Fri, 28 Oct 2022 08:46 PM (IST)
रेलवे ने गोरखपुर से मुंबई के लिए छठ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषण की है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। छठ पर्व पर घर आए प्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है। लोगों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से मुंबई (बांद्रा) के बीच दो और तीन नवंबर को एक फेरा में एक जोड़ी छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 05053/05054 नंबर की गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।

यह है ट्रेनों का शिड्यूल

05053 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल दो नवंबर को गोरखपुर से सुबह 04.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, मथुरा, कोटा, रतलाम और सूरत होते हुए दूसरे दिन शाम को 04.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

05054 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल तीन नवंबर को बान्द्रा टर्मिनस से शाम 07.25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, कोटा, मथुरा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग और गोंडा होते हुए तीसरे दिन सुबह 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

कल आधे घंटे विलंब से चलेगी लखनऊ- गोरखपुर इंटरसिटी

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ- बाराबंकी खण्ड पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 30 अक्टूबर को चलने वाली 12532 नंबर की लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से 30 मिनट तथा 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से 60 मिनट विलंब से चलाई जाएगी। 29 अक्टूबर को चलने वाली 15203 बरौनी- लखनऊ एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन की जगह लखनऊ स्टेशन (उत्तर रेलवे) पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी।

मनौरी स्टेशन पर भी रुकेगी चौरीचौरा एक्सप्रेस

15004/15003 नंबर की गोरखपुर- कानपुर अनवरगंज- गोरखपुर एक्सप्रेस मनौरी स्टेशन पर भी रुकेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार एक मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है। 29 अक्टूबर से प्रयागराज और कानपुर अनवरगंज के बीच स्थित मनौरी स्टेशन पर ठहराव के चलते भरवारी, सिराथू एवं खागा स्टेशनों पर ट्रेन के पहुंचने और छूटने का समय बदल जाएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.