UP Lok Sabha Election: गोरखपुर में 29 मई को होगा भाजपा का रोड शो, सीएम योगी संग यह दिग्गज नेता करेगा अगुवाई
UP Lok Sabha Election भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में मतदान के लिए आयोजित होने वाला इस रोड शो की परंपरागत रूप से टाउनहाल चौराहे से शुरू होने की संभावना है। लोकसभा के पिछले चुनाव में भी रवि किशन के लिए भाजपा की ओर से निकाले गए रोड शो में मुख्यमंत्री योगी के साथ अमित शाह भी शामिल रहे थे।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सदर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार थमने से एक दिन पहले यानी 29 मई को आयोजित होने वाले भाजपा के राेड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनाव रथ पर सवार रहेंगे।
इस रोड शो में मुख्यमंत्री के रहने का कार्यक्रम पहले से तय था, अब गृहमंत्री के मौजूदगी का कार्यक्रम बन गया है। जानकारी मिलने के बाद महानगर और जिले की टीम रोड शो का रूट चार्ट तय करने में जुट गई है।
भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में मतदान के लिए आयोजित होने वाला इस रोड शो की परंपरागत रूप से टाउनहाल चौराहे से शुरू होने की संभावना है। लोकसभा के पिछले चुनाव में भी रवि किशन के लिए भाजपा की ओर से निकाले गए रोड शो में मुख्यमंत्री योगी के साथ अमित शाह भी शामिल रहे थे।
इसे भी पढ़ें- आगरा में गिरा तापमान, कानपुर में उमस भरी गर्मी की चेतावनी
भीड़ के जरिये शो को ऐतिहासिक बनाने की कवायद में भाजपा की टीम जुट गई है। इसे लेकर पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता तक सहेजे जा रहे हैं।
उधर देवरिया में होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पहले उनकी जनसभा देवरिया में 27 मई को होने वाली थी, अब वह 26 मई को होगी। नया स्थान देवरिया जिले का रुद्रपुर होगा।इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में इस दंपती ने खोला था डाटा इंट्री की फर्जी कंपनी, नौकरी के नाम पर युवाओं को बनाते थे निशाना, ऐसे खुली पोल
इस जनसभा के जरिये देवरिया और बांसगांव संसदीय क्षेत्र को साधने की भाजपा की तैयारी है। रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र बांसगांव लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है।प्रधानमंत्री के जनसभा के मंच पर देवरिया संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी और बांसगांव संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी कमलेश पासवान के रहने की जानकारी भाजपा से मिल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।