Move to Jagran APP

गोरखपुर दीवानी कचहरी में रसीदी टिकट स्टांप की कालाबाजारी, वेंडर बोले- ट्रेजरी में ही लिया जा रहा अधिक मूल्य

जागरण के संवाददाता ने ग्राहक बनकर दीवानी कचहरी में स्टांप वेंटर की दुकान पर पहुंचकर रसीदी टिकट स्टांप खरीदते हुए बातचीत की तो सच्चाई सामने आई कि यहां कालाबाजारी की जा रही। यहां रसीदी टिकट दोगुणा और स्टांप पेपर डेढ़ से दोगुणा मूल्य पर बिक रहा है। इसको लेकर पूछताछ करने पर वेंडरों का कहना कि ट्रेजरी में ही अधिक मूल्य लिया जा रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Thu, 28 Sep 2023 11:04 AM (IST)
Hero Image
दीवानी कचहरी का मुख्य द्वार। - जागरण
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दीवानी कचहरी परिसर में स्टांप वेंडरों की दुकान से रसीदी टिकट दोगुणा और स्टांप पेपर डेढ़ से दोगुणा मूल्य पर बिक रहा है। वर्षों से हजारों की संख्या में पहुंचने वाले जरूरतमंद अधिक मूल्य पर रसीदी टिकट और स्टांप खरीदते हैं। वहीं, स्टांप वेंडर ट्रेजरी में ही अधिक मूल्य लिए जाने की बात कह रहे हैं। बुधवार को ग्राहक बनकर दैनिक जागरण संवाददाता दीवानी कचहरी में स्टांप वेंडर की दुकान पर पहुंचे तो इसकी जानकारी हुई।

ऐसे हो रही कालाबाजारी

रसीदी टिकट का मूल्य एक रुपये निर्धारित है। कचहरी परिसर में स्टांप वेंडरों की दुकान पर खुलेआम इसका दो रुपये लिया जा रहा है। 10 रुपये मूल्य के स्टांप पेपर को किसी स्टांप वेंडर की दुकान पर 15 तो किसी दुकान पर 20 रुपये में बेचा जा रहा है। अधिक संख्या में लेने पर रसीदी टिकट को कुछ कम रेट लगाने की बात स्टांप वेंडर कहते हैं। अधिक मूल्य लेने की बात पूछने पर स्टांप वेंडर बताते हैं कि ट्रेजरी में ही निर्धारित मूल्य से अधिक ले लिया जाता है। रसीदी टिकट वहीं से एक रुपये 15 पैसे में मिलता है। 10 रुपये मूल्य की मिलने वाली रसीदी टिकट का 12 रुपये लिया जाता है। वेंडर ने बताया कि जब ट्रेजरी से ही अधिक मूल्य में खरीद कर लाएंगे तो अधिक में बेचना पड़ेगा।

पहले स्टांप वेंडर से हुई बातचीत

संवाददाता- रसीदी टिकट कितने का है?

स्टांप वेंडर- कितना चाहिए।

संवाददाता- 100 टिकट की जरूरत है?

स्टांप वेंडर- डेढ़ रुपये लगा देंगे।

संवाददाता- दो-चार लेना हो तो?

स्टांप वेंडर- दो रुपये।

संवाददाता- एक ही रुपये तो दाम है?

स्टांप वेंडर- क्या करें, ट्रेजरी में ही एक रुपये 15 पैसे ले लेते हैं।

संवाददाता- 10 रुपये वाले स्टांप का कितना लेंगे?

स्टांप वेंडर- 15 रुपये लगा देंगे।

दूसरे स्टांप वेंडर से हुई बातचीत

संवाददाता- रसीदी टिकट कितने में मिलेगा?

स्टांप वेंडर- दो रुपये में।

संवाददाता- ज्यादा लेना है।

स्टांप वेंडर- पौने दो रुपये लगा देंगे।

संवाददाता- स्टांप पेपर कितने में देंगे?

स्टांप वेंडर- ज्यादा लेंगे तो 15 रुपये नहीं तो 20 रुपये।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।