Gorakhpur News: बहन पर तेजाब फेंकने वाले युवक को भाइयों ने दी खौफनाक मौत, 12 साल से बदले की आग में जल रहे थे
Gorakhpur Murder News 12 साल से बहन की हत्या के बदले के प्रतिशोध में जल रहे भाईयों ने आखिरकार युवक को मौत के घाट उतार दिया। जिस युवक ने एकतरफा प्यार में बहन पर तेजाब फेंककर जान ली थी उसे कुल्हाड़ी से काटकर शव को दो सौ मीटर घसीटते हुए नदी में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Wed, 15 Nov 2023 08:41 AM (IST)
जागरण संवाददाता, सहजनवां (गोरखपुर)। गीडा के पिपरी गांव में दीपावली (रविवार) की रात प्रतिशोध में कोटेदार पुत्र की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई। आरोपितों ने शव को बाइक पर लाद कर राप्ती नदी में फेंक दिया। कोटेदार ने गांव के रहने वाले तीन नामजद समेत सात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने सगे भाइयों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और बाइक बरामद कर ली है। पूछताछ में सगे भाइयों ने बताया कि 12 वर्ष पहले हुई बहन की हत्या का बदला लेने के लिए उन्होंने कोटेदार के पुत्र को मारा है। एसडीआरएफ की टीम राप्ती नदी में शव की तलाश कर रही है।
यह हुई घटना
गांव का उमेश चौहान रविवार की रात में अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को भोजन देने गया था। वहां से रात 9:30 बजे घर लौटा। पिता शंभू चौहान ने गीडा पुलिस को बताया कि अस्तपाल से लौटने के कुछ देर बाद उमेश के पास फोन आया। उसने बताया कि गांव के राजू ने बुलाया है मिलकर आ रहा हूं। कुछ देर बाद दूसरे व्यक्ति ने बताया कि गांव के सिकंदर व उपेंद्र उनके बेटे को मारने के लिए ढूंढ रहे हैं। अनहोनी की आशंका में उन्होंने उमेश के पास फोन किया तो घंटी जाने के बाद मोबाइल फोन बंद बताने लगा। इसके बाद परिवार संग खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। सोमवार भोर में गांव के पास नई कालोनी के नजदीक खून गिरा दिखा तो पुलिस को बताया।
एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि सिकंदर व उपेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उमेश को कुल्हाड़ी से काटकर मारने के बाद शव को राप्ती नदी में फेंक दिया है। 12 वर्ष पहले उसने एकतरफा प्रेम में बहन पूजा पर तेजाब फेंक दिया था, बचाने गया उपेंद्र भी झुलस गया था। उपचार के दौरान पूजा की मौत हो गई थी। इसका बदला लेने के लिए रविवार की रात में अपने भाई के साथ मिलकर उमेश की हत्या कर दी। मंगलवार को दोपहर बाद दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
आक्रोशित लोगों ने थानेदार को बनाया बंधक
मंगलवार दोपहर में गीडा थाना पुलिस आरोपित भाइयों को लेकर पिपरी गांव पहुंची। गांव के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने थानेदार की गाड़ी में बैठे आरोपितों को घेर लिया। उमेश की पत्नी मंजू देवी भी पहुंच गई। उसका कहना था कि पुलिस आरोपितों को बचाने का प्रयास कर रही है। लापरवाही की वजह से अभी तक शव नहीं मिला। भीड़ से घिरने के बाद थानेदार ने 30 मिनट बाद आरोपितों को दूसरी गाड़ी से थाने भेजा।
शव को दो सौ मीटर घसीट कर ले गए आरोपित
नई कालोनी के पास उमेश की हत्या करने के बाद उपेंद्र व सिकंदर शव को 200 मीटर घसीट कर लेकर गए। इसके बाद कपड़ा में लपटने के बाद बाइक पर लाद कर नदी में ले जाकर फेंक दिया।यह भी पढ़ें, Subrata Roy: एक कुर्सी व मेज के साथ सुब्रत राय ने रखी थी सहारा इंडिया की नींव, सपने बेचने में महारथी की यादगार कहानी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।