Move to Jagran APP

यूपी के इस जिले में सवारी को होगी खूब बचत, घट जाएगी 25KM की दूरी, कम होगा किराया; Prayagraj के लिए नियमित चलेंगी बस

UP News ग्रामीण सेवा के अंतर्गत परिवहन निगम ने गांव के लोगों की सुविधा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी बसों का संचालन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कम्हरियाघाट के अलावा खजनी ऊरुवा गोला आदि ग्रामीण क्षेत्रों से गोरखपुर से प्रयागराज और वाराणसी के लिए कुल छह बसें चलाई जाएंगी। ताकि अधिक से अधिक लोगों को सहूलियत मिल सके।

By Prem Naranyan Dwivedi Edited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 13 Feb 2024 02:52 PM (IST)
Hero Image
यूपी के इस जिले में सवारी को होगी खूब बचत, घट जाएगी 25KM की दूरी, Prayagraj के लिए चलेंगी बस
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। प्रयागराज आवागमन करने वाले गोरखपुर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। रोडवेज की बसों के लिए कम्हरियाघाट खुल गया है। 21 फरवरी से गोरखपुर से प्रयागराज के लिए एक बस का नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। परिवहन निगम ने बस का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। माघ मेला से एक बस का ट्रायल चल रहा है। कम्हरियाघाट के रास्ते गोरखपुर से प्रयागराज जाने में बड़हलगंज- दोहरीघाट के सापेक्ष करीब 25 किमी की दूरी कम हो जाएगी। लगभग 48 रुपये किराया भी बच जाएगा।

गोरखपुर से प्रयागराज ही नहीं वाराणसी की राह भी आसान हो जाएगी। ग्रामीण सेवा के अंतर्गत परिवहन निगम ने गांव के लोगों की सुविधा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी बसों का संचालन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कम्हरियाघाट के अलावा खजनी, ऊरुवा, गोला आदि ग्रामीण क्षेत्रों से गोरखपुर से प्रयागराज और वाराणसी के लिए कुल छह बसें चलाई जाएंगी। ताकि, अधिक से अधिक लोगों को सहूलियत मिल सके। इन बसों के संचालन से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बस पकड़ने के लिए गोरखपुर नहीं आना पड़ेगा। गांव के पास ही बसें मिल जाएंगी।

ग्रामीण सेवा की बसों का टाइम टेबल

- पहली बस सुबह 07:00 बजे कचहरी बस स्टेशन से छूटकर 8:30 बजे खजनी, नौ बजे बांसगांव, 9:30 बजे कौड़ीराम और शाम चार बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

- दूसरी बस सुबह नौ बजे कचहरी बस स्टेशन से रवाना होकर 9:30 बजे खजनी, 10:10 बजे गोला, 11:25 बजे बड़हलगंज होते हुए शाम 5:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

- तीसरी बस सुबह 9:30 बजे कचहरी बस स्टेशन से रवाना होकर 10 बजे खजनी, 11:15 बजे बेलघाट, 11:40 बजे कम्हरियाघाट होते हुए शाम 5:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

- चाैथी बस सुबह 10 बजे कचहरी बस स्टेशन से छूटकर 10:30 बजे खजनी, 11:40 बजे गोला, 12:25 बजे बड़हलगंज और शाम 6:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

- पांचवीं बस सुबह 11 बजे कचहरी बस स्टेशन से छूटकर 11:30 बजे खजनी, 12 बजे बांसगांव, 12:20 बजे कौड़ीराम और शाम सात बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

- छठवीं बस कचहरी बस स्टेशन से सुबह 11:30 बजे छूटकर, 12 बजे खजनी, 12:35 बजे बांसगांव, 12:55 बजे कौड़ीराम होते हुए शाम सात बजे वाराणसी पहुंचेगी।

ग्रामीण बस सेवा की शुरुआत हो गई है। कम्हरियाघाट के अलावा खजनी, गोला, बड़हलगंज और बासगांव होकर गोरखपुर से वाराणसी और प्रयागराज के लिए छह बसें चलाई जाएंगी। गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सहूलियत मिलेगी। - अशोक कुमार सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक- राप्तीनगर डिपो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।