Move to Jagran APP

Railway यात्री कृपया ध्यान दें! गोरखपुर-लखनऊ रूट पर 25 अक्टूबर तक इन तिथियों में निरस्त रहेंगी 52 ट्रेनें

Cancelled Trains ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर है। सात अक्टूबर यानी आज से 25 तक विभिन्न तिथियों में 52 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं 23 गाड़ियां मार्ग बदलकर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएंगी। नौ ट्रेनें विलंबित होंगी और छह रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी। निरस्त ट्रेनों की पूरी जानकारी खबर में दी गई है। आइए जानते हैं...

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sat, 07 Oct 2023 07:43 AM (IST)
Hero Image
25 तक विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेंगी 52 ट्रेनें। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-लखनऊ रूट पर सात से 25 अक्टूबर तक विभिन्न तिथियों में 52 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 23 गाड़ियां मार्ग बदलकर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएंगी। नौ ट्रेनें विलंबित होंगी और छह रास्ते में रोककर चलाई जाएंगी। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार बुढ़वल-सुढ़िया मऊ स्टेशन के बीच दोहरीकरण पूरा हो चुका है। दोहरी लाइन को चालू करने के लिए सात से 15 अक्टूबर तक प्री नान इंटरलाकिंग और 16 से 19 अक्टूबर तक नान इंटरलाकिंग होगी।

गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल 26 नवंबर तक चलेगी

02575/02576 नंबर की गोरखपुर-हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस और आठ फेरा में चलाई जाएगी। 02575 हैदराबाद-गोरखपुर 24 नवंबर तक चलेगी।

रास्ते में रुककर चलने वाली ट्रेनें

  • 12 एवं 14 अक्टूबर को चलने वाली 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर में रुक जाएगी। 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद गोमतीनगर से ही वापस हो जाएगी
  • 17 अक्टूबर को 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस गोंडा में ही रुक जाएगी। 18 अक्टूबर को 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस गोंडा से चलाई जाएगी।
  • 13 अक्टूबर को 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल गोमतीन नगर में रुक जाएगी। 15 अक्टूबर को 02576 गोरखपुर-हैदराबाद गोमतीनगर से चलाई जाएगी।

निरस्त होने वाली गोरखपुर रूट की कुछ प्रमुख ट्रेनें

  • 14 से 19 अक्टूबर तक 12531/ 12532 गोरखपुर-लखनऊइंटरसिटी।
  • 12 से 18 अक्टूबर तक 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस।
  • 14 से 20 अक्टूबर तक 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस।
  • 11 एवं 18 अक्टूबर को 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल।
  • 13 एवं 20 अक्टूबर को 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल।
  • 15 अक्टूबर को 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस।
  • 16 अक्टूबर को 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस।
  • 15 अक्टूबर को 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस।
  • 16 अक्टूबर को 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस।
  • 14 व 16 अक्टूबर को 14010 आनन्द विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस।
  • 15 एवं 17 अक्टूबर को 14009 बापूधाम मोतिहारी आनन्द विहार एक्सप्रेस।
  • 14 अक्टूबर को 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस।
  • 16 अक्टूबर को 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल।
  • 15 से 19 अक्टूबर तक 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर।
  • 16 से 20 अक्टूबर तक 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी।
  • 13 से 19 अक्टूबर तक 15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर।
  • 14 से 20 अक्टूबर तक 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल।
  • 16 से 25 अक्टूबर तक 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस।
  • 15 से 19 अक्टूबर तक 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस।
  • 17 अक्टूबर को 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस।
  • 23 अक्टूबर को 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस।
  • 11 से 19 अक्टूबर तक 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस।
  • 12 से 20 अक्टूबर तक 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस।
  • 16 से 19 अक्टूबर तक 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल।
  • 17 से 20 अक्टूबर तक 15274 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल।
  • 15 से 19 अक्टूबर तक 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस।
  • 16 से 20 अक्टूबर तक 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस।
  • 16 से 18 अक्टूबर तक 12530 लखनऊ -पाटलीपुत्र एक्सप्रेस।
  • 16 से 18 अक्टूबर तक 12529 पाटलीपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस।
  • 16 एवं 18 अक्टूबर को 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस।
  • 17 एवं 19 अक्टूबर को 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस।
  • 16 अक्टूबर को 15078 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस।
  • 17 अक्टूबर को 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस।
  • 15 अक्टूबर को 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा।
  • 18 अक्टूबर को 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या।

कटरा तक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग

राष्ट्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (एनआरयूसीसी) के सदस्य भूपेंद्र कुमार पांडेय ने रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक नीरज शर्मा से मुलाकात कर नवरात्र में गोरखपुर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है। उन्होंने रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने कहा कि नवरात्र के समय पूर्वांचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन की योजना बनाते हैं, लेकिन ट्रेनों की पर्याप्त संख्या न होने से उन्हें कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता। लोग चाहकर भी दर्शन नहीं कर पाते हैं।

यह भी पढ़ें, अब संविदा पर तैनात डॉक्टर भी कर सकेंगे मेडिकोलीगल, रोगियों को मिलेगी राहत; जानें- क्या है नया नियम

यह भी पढ़ें, Gorakhpur News: बेटे की करतूत बताते हुए बुजुर्गों की आंखों से छलके आंसू, कहा- बेटा करता है पिटाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।