Gorakhpur Crime: सात माह में 24 गैंग पर दर्ज हुए केस, 60 की तैयार हुई फाइल
पिछले दो वर्ष से जिले की पुलिस ने भूमि बेचने विदेश भेजने व नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग पर शिकंजा कसने का अभियान चलाया था जिसमें 200 गैंग को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज कराया गया। इस वर्ष भी 100 गैंग को चिन्हित कर शिकंजा कसने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत सात माह के भीतर पुलिस 24 गैंग पर कार्रवाई कर चुकी है।
जागरण संवाददाता,गोरखपुर। पिछले सात माह में जिले की पुलिस अपराध करके संपत्ति अर्जित करने वाले 24 गैंग को चिन्हित कर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर चुकी है। मुर्दा का उपचार करने वाले मरीज माफिया समेत 60 नए गैंग को चिन्हित कर शिकंजा कसने की पुलिस ने तैयारी कर ली है।
जिलाधिकारी का अनुमोदन मिलते ही मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही पुलिस आरोपितों की संपत्ति कुर्क कराने की प्रक्रिया शुरू करेगी।
इसे भी पढ़ें-नौकरी का झांसा देकर सपा नेता ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, नौकर भी शामिल
लोकसभा चुनाव के बाद फिर से बदमाशों की कुंडली तैयार की जा रही है। इसमें 16 जुलाई को नौसढ़ में पंजाब की दो युवतियों से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले बदमाश भी हैं। इनके विरुद्ध पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में भेज दिया है। इसके अलावा फर्जी स्टाम्प प्रकरण के आरोपितों पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए फाइल तैयार कर ली गई है।
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने 60 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने कहा कि गिरोह बनाकर अपराध करने वाले बदमाशों की सूची तैयार की जा रही है।इनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही अपराध से अर्जित संपत्ति को कुर्क कराया जाएगा।जिले में अभी तक 60 गैंग चिह्नित हुए हैं जिसमें जालसाजी करने वालों की संख्या अधिक है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।