Move to Jagran APP

CBSE board: मान्यता विहीन स्कूलों के छात्रों का लिया प्रवेश तो होगी कार्रवाई, सीबीएसई ने जारी की 9वीं और 11वीं में प्रवेश की शर्तें

सीबीएसई बोर्ड की तरफ से जारी शर्त न मानने पर मान्यता समाप्त करने की चेतावनी दी गई है। बोर्ड की शर्त के मुताबिक स्कूलों को एक जुलाई से पंजीकरण और शिक्षकों का डाटा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने होगा।

By Pragati ChandEdited By: Updated: Wed, 29 Jun 2022 04:38 PM (IST)
Hero Image
मान्यताविहीन स्कूलों के छात्रों का लिया प्रवेश तो होगी कार्रवाई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड के स्कूल उन स्कूलों के बच्चों का 9वीं और 12वीं में प्रवेश नहीं ले सकेंगे, जिसको मान्यता नहीं मिली है। यदि कोई स्कूल ऐसा करता पाया जाता है और जांच में यह सिद्ध हो जाता है तो उसकी मान्यता रद्द की जा सकती है। बोर्ड की ओर से यह चेतावनी स्कूलों के लिए 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश को जारी शर्तों में दी गई है। शर्त के मुताबिक स्कूलों को एक जुलाई से स्कूल में पंजीकरण और शिक्षकों का डाटा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने होगा। इसकी आखिरी तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है।

ये है सख्ती की वजह: बिना मान्यता वाले स्कूलों के विद्यार्थियों के बोर्ड के स्कूलों में प्रवेश को लेकर सख्ती की वजह यह है कि बहुत से ऐसे स्कूल हैं, जिनके विद्यार्थी पढ़ाई तो बिना मान्यता वाले स्कूलों में ही करते हैं लेकिन उनका औपचारिक पंजीकरण बोर्ड के स्कूलों में रहता है। ऐसे में परीक्षा के लिए उन्हें बोर्ड के स्कूल में आना पड़ता है। इसे लेकर बोर्ड को आए दिन शिकायतें मिलती रहती हैं। प्रवेश के लिए बोर्ड ने यह शर्तें रखी हैं।

ये हैं शर्तें

  • केवल अपने स्कूल के नियमित विद्यार्थियों का ही प्रवेश लेना होगा।
  • अगर दूसरे स्कूल के बच्चे का प्रवेश लें तो उसकी भी मान्यता होनी चाहिए।
  • 11वीं में उसी विद्यार्थी का प्रवेश लिया जाए, जिसका हाईस्कूल रिजल्ट बोर्ड ने जारी किया हो।
  • एक कक्षा में 40 से ज्यादा बच्चे नहीं बैठाने होंगे।
  • हर स्कूल में 30 बच्चे पर एक शिक्षक होना अनिवार्य है।
  • बोर्ड से अनुमति लेने के बाद ही सेक्शन की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
  • दिव्यांग बच्चों को सहूलियत देने की अनिवार्यता होगी।
  • स्कूलों को जिस विषय की मान्यता मिली है, उसी में प्रवेश लेना होगा।
  • बिना मान्यता वाले विषय में प्रवेश लेने पर स्कूल मान्यता रद कर दी जाएगी।
गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शाही ने बताया कि सीबीएसई ने 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए नियम और शर्तें जारी की हैं। इनसे सभी स्कूलों को बोर्ड की ओर से अवगत भी करा दिया गया है। सभी शर्तों को पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि के अंदर स्कूल अपना डाटा वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।