CBSE Board Exam: सीबीएसई ने जारी किया प्रवेश पत्र, 28 केंद्रों पर होगी परीक्षा; छात्रों को इन नियमों का करना होगा पालन
CBSE Board Exam सीबीएसई ने चेतावनी देते हुए कहा है कि परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल व एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) घड़ी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने पर रोक रहेगी। साथ ही परीक्षा में झूठी अफवाह फैलाने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा सुबह 1030 बजे से शुरू होगी। परीक्षा समाप्त होने से पहले किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 15 फरवरी से शुरू होने वाली 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। सीबीएसई के आधारिक वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर वितरित करने का अधिकार सिर्फ स्कूलों को होगा।
प्रवेश पत्र पर ही बोर्ड ने विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान आवश्यक नियमों के पालन के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्पष्ट किया है कि परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना जरूरी होगा।
परीक्षा केंद्र में ये चीजें रहेंगी प्रतिबंधित
सीबीएसई ने चेतावनी देते हुए कहा है कि परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल व एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) घड़ी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने पर रोक रहेगी। साथ ही परीक्षा में झूठी अफवाह फैलाने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। परीक्षा समाप्त होने से पहले किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। यदि किसी विद्यार्थी की पीडब्ल्यूडी (पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज ) श्रेणी है तो केंद्र व्यवस्थापक सूची से मिलान कर छूट प्रदान करेंगे।निर्देशानुसार ही विद्यार्थी को उत्तर पुस्तिका में अनुक्रमांक तथा प्रश्न पत्र के सेट का उल्लेख करना होगा। प्रवेश पत्र पर स्कूल के प्रधानाचार्य का हस्ताक्षर और मुहर लगा होना जरूरी है। इसके बिना संबंधित विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा।
अनुचित साधन का प्रयोग करने वाले परीक्षार्थी पर होगी कार्रवाई
बोर्ड ने साफ किया है कि यदि परीक्षा की शुचिता प्रभावित हुई और कोई विद्यार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करने पाया जाता है तो उसके विरुद्ध अनुचित साधन गतिविधियों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। बोर्ड ने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा है कि इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किए गए फर्जी वीडियो और संदेशों पर विश्वास न करें और न अफवाहें ही फैलाएं। बोर्ड ने प्रवेश पत्र में क्यूआर कोड भी दिया है। जिसे स्कैन करते ही विद्यार्थी व स्कूल का नाम सामने आ जाएगा।सिटी कोऑर्डिनेटर ने कही ये बात
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा जिले के 28 केंद्रों पर होगी। बोर्ड ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जिसे स्कूलों द्वारा संबंधित विद्यार्थियों को वितरित किया जाएगा। प्रवेश पत्र बोर्ड ने आवश्यक निर्देश दिए भी दिए हैं। जिससे विद्यार्थी जरूर पढ़ लें। -अजित दीक्षित, सिटी कोऑर्डिनेटर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।