Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Navratri 2024: कलश स्थापना कर सीएम योगी ने की मां भगवती की आराधना, निकाली गई शोभायात्रा

मां भगवती की आराधना का विशेष काल शारदीय नवरात्र गुरुवार को शुरू हो गया। प्रथम दिन को कलश स्थापित कर श्रद्धालुओं ने नवरात्र व्रत का संकल्प लिया। भक्तिभाव से मां शक्ति की आराधना की। देवी मंदिरों में भक्त उमड़े पूजन-अर्चन कर मां के चरणों में अपनी आस्था व श्रद्धा अर्पित की। भक्ति उत्सव व उल्लास के बीच जयघोष से वातावरण गूंज रहा था।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 04 Oct 2024 08:20 AM (IST)
Hero Image
नवरात्र पर गोरखनाथ मंदिर में कलश स्थापित करते मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ। सौ गोरखनाथ मंदिर

 जागरण संवाददाता, गोरखपुर। शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा यानी गुरुवार को गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्‍थ‍िति में गोरखनाथ मंदिर परंपरागत नवरात्र पूजा विधि-विधान से शुरू हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र के पहले दिन अपने आवास के प्रथम तल पर स्थापित शक्तिपीठ में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना की और मां भगवती के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की वैदिक मंत्रोच्चार की आराधना की।

शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा का अनुष्ठान मां जगतजननी की आराधना, देवी पाठ, आरती और क्षमा प्रार्थना के साथ पूर्ण हुआ। कलश स्थापना के के पहले गोरखनाथ मंदिर परिसर में भव्य कलश शोभायात्रा श्रद्धाभाव के साथ पारंपरिक तरीके से निकाली गई।

सायंकाल गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ की अगुवाई में साधु-संतों की शोभायात्रा, परंपरागत वाद्य यंत्रों घंट-घड़ियाल, तुरही, शंख की ध्वनियों और मां दुर्गा के जयघोष के बीच पौराणिक मान्यता वाले भीम सरोवर पर पहुंची। कलश भरने और सरोवर की परिक्रमा के बाद शोभायात्रा शक्तिपीठ लौटी।

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में दो बच्‍च‍ियों की हत्‍या मामले में नया खुलासा, फंदे पर लटकाने पर नहीं हुई मौत तो गला कसकर मार डाला

इसके बाद जल से भरा कलश मुख्यमंत्री ने शक्तिपीठ के गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वरुण देवता का आह्वान कर स्थापित किया। गोरक्षपीठाधीश्वर ने सबसे पहले मां दुर्गा, भगवान शिव और गुरु गोरखनाथ के शस्त्र त्रिशूल को प्रतिष्ठित करके गौरी-गणेश की आराधना की।

इसके साथ ही शक्तिपीठ में श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ भी प्रारंभ हो गया। कलश शोभायात्रा में प्रधान पुजारी कमलनाथ के साथ कालीबाड़ी के महंत रवींद्र दास, योगी धर्मेन्द्रनाथ, नर्मदातीर्थ से आए योगी हनुमाननाथ, बलिया से आए सुजीतदास, वृंदावन से अनुपानंद सहित गोरखनाथ मंदिर के योगी और साधु-संत शामिल हुए।

बुढ़िया माई मंदिर पहुंचे योगी, नवरात्र के पहले दिन की आराधना

शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा पूजा के लिए गुरुवार की दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ पूजा-अर्चना के क्रम में कुस्मही जंगल स्थित बुढ़िया माई मंदिर गए। वहां उन्होंने मां दुर्गा का स्वरूप बुढ़िया माई की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर अपनी श्रद्धा निवेदित की। माई से प्रदेशवासियों के कल्याण और मंगलमय जीवन की कामना की।

इसे भी पढ़ें-यूपी में बादल से राहत, लेकिन उमस ने बढ़ाई परेशानी

पूजा सम्पन्न करने के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर और यहां स्थित कुंड में हुए सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को कुंड के सुंदरीकरण में शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक विपिन सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंद शाही समेत कई लोग उपस्थित रहे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें