Move to Jagran APP

Bomb Threat: गोरखपुर एयरपोर्ट पर बम की फर्जी सूचना से तीन घंटे मची अफरा-तफरी, सहमे रहे यात्री

उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर एयरपोर्ट पर तीन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी के चलते तीन घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। यात्री दहशत में आ गए और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। जांच में पता चला कि धमकी भरा मैसेज एक नए एक्स आइडी से भेजा गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले भी दो बार धमकी मिल चुकी है।

By Satish pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 30 Oct 2024 08:36 AM (IST)
Hero Image
बम की सूचना के बाद एयरपोर्ट के बाहर सन्नाटा। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। तीन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर तीन घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति रही। बाजार में गश्त कर रहे प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भागते हुए एयरपोर्ट पहुंचे। दिल्ली व मुंबई से आने वाले और यहां से जाने मुंबई,दिल्ली व बेंगलुरु जाने वाले 745 यात्री इस बीच परेशान रहे। अधिकारियों की छानबीन में पता चला कि इस बार नए एक्स आइडी से धमकी भरा मैसेज दिया गया है। एम्स व साइबर थाना पुलिस इसकी जांच कर रही है।

अकासा एयरलाइन के ड्यूटी मैनेजर सुरक्षा विकास कुमार सिंह ने एम्स थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 29 अक्टूबर को शाम 6:40 बजे दिल्ली से आने वाले विमान नंबर क्यूपी 1882 में बम होने की सूचना मिली। एक्स पर बनी आइडी @ adamlanza174329 से यह मैसेज कंपनी के आफिसियल आइडी को टैग किया गया था।

सूचना मिलने के बाद जांच की गई लेकिन विमान में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। तहरीर मिलने के बाद एम्स थाना पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि इसी आइडी से इंडिगो व एलायंस एयर को भी मैसेज भेजा गया था। फर्जी सूचना की वजह से एयरपोर्ट पर तीन घंटे तक अफरा-तफरी की स्थिति रही। सुरक्षा एजेंसियों ने इस आइडी को सस्पेंड करा दिया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि जांच कराई जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।

गोरखपुर एयरपोर्ट।- जागरण


इसे भी पढ़ें-दीपावली के बाद बढ़ जाएगी सुबह-शाम की सर्दी, IMD ने जारी किया अलर्ट

24 व 27 अक्टूबर को भी मिली थी धमकी 

24 अक्टूबर को बेंगलुरु से गोरखपुर आ रहे विमान में बम होने की सूचना दी गई थी।इस मामले में अकासा एयरलाइन के ड्यूटी सुरक्षा मैनेजर विकास सिंह ने @ adamlamza33 आइडी के धारक पर धमकी देने व आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद 27 को बेंगलुरु से गोरखपुर आ रहे विमान में बम होने की सूचना एक्स पर बनी आइडी 2008bombing से दी गई।

दो बार पहले भी मिल चुकी है धमकी।- जागरण 


इसे भी पढ़ें-दीवाली-छठ पूजा में घर आने के लिए नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, यहां खाली चल रहीं पूजा स्पेशल; जल्‍दी करें बुक

मैसेज में लिखा था कि गोरखपुर समेत 15 शहरों के लिए उड़ान भरने वाले विमान में बम है। धमकी देने वाले ने यात्रियों को बचाने के लिए 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के साथ ही संपर्क करने के लिए Shaikha.nasser20077 @ gmail.com की ईमेल पर मैसेज करने के लिए कहा था।

इस मामले में मुकदमा दर्ज कर एम्स व साइबर थाना पुलिस जांच कर रही है लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला कि मैसेज किसने और कहां से भेजा था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।