Chhath Puja 2023: पूर्वांचल व बिहार के यात्रियों को राहत, 21 व 24 को गोरखपुर से दिल्ली जाएगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन
Chhath Puja Special Train रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। छठ पर्व पर दिल्ली और पंजाब से घर आने वाले पूर्वांचल व बिहार के लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ऐसे में यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। त्योहार पर यात्री अपने घरों तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 17 Nov 2023 04:19 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। छठ पर्व पर दिल्ली और पंजाब से घर आने वाले पूर्वांचल व बिहार के प्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ और मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से आनंदविहार (दिल्ली) और छपरा से आनंदविहार के बीच छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 05073/05074 नंबर की गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस- गोरखपुर छठ पूजा स्पेशल दो फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच लगाए जाएंगे।
इसके अलावा 05075/05076 नंबर की छपरा-आनंद विहार टर्मिनस-छपरा छठ पूजा स्पेशल गोरखपुर के रास्ते 20 एवं 23 नवंबर को तथा 21 एवं 24 नवंबर को चलाई जाएगी। 05041/05042 नंबर की छपरा कचहरी-अमृतसर-छपरा कचहरी छठ पूजा स्पेशल भी गोरखपुर के रास्ते 21 एवं 25 नवंबर तथा 22 एवं 26 नवंबर को चलाई जाएगी।- 05073 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस छठ पूजा स्पेशल 21 एवं 24 नवंबर को रात 08:55 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, सीतापुर और मुरादाबाद के रास्ते दूसरे दिन दोपहर 12:30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
- 05074 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर छठ पूजा स्पेशल 22 एवं 25 नवंबर को दिन में 02:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा और बस्ती के रास्ते दूसरे दिन सुबह 07:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।यह भी पढ़ें, Chhath Puja 2023: छठ पूजा को लेकर गोरखपुर के बाजार में बढ़ी रौनक, यहां जानें- फलों से लेकर सूप व दउरा की कीमत
गोरखपुर से पनवेल के बीच चलेगी साधारण पूजा स्पेशल
छठ पर्व बाद मुंबई के लिए एक जोड़ी साधारण पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे प्रशासन ने 05013/05014 नंबर की गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार छठ पूजा स्पेशल दो फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोच लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें, Chhath Puja 2023: नहाय-खाय के साथ आज से महापर्व छठ शुरू, खरना कल; घर से लेकर बाजार तक चहल-पहल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ये है शेड्यूल
- 05013 गोरखपुर-पनवेल छठ पूजा स्पेशल 24 नवंबर और एक दिसंबर को सुबह 09:00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बस्ती, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भोपाल होते हुए दूसरे दिन दोपहर 12:30 बजे पनवेल पहुंचेगी।
- 05014 पनवेल-गोरखपुर छठ पूजा स्पेशल 25 नवंबर व दो दिसंबर को दोपहर बाद 02:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन भुसावल, इटारसी, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, कानपुर सेंट्रल और ऐशबाग होते हुए दूसरे दिन रात 08:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।