'पहली बार किसी सीएम से इतने नजदीक से मिला', युवक की खुशी का नहीं ठिकाना; मुख्यमंत्री योगी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण
कड़ाके की ठंड में हर जरूरतमंद के साथ है डबल इंजन की सरकार... यह बातें मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने गोरखपुर में रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों को कंबल वितरण के लिए धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी खुले में न सोने पाए।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कड़ाके की ठंड पड़ रही है और हमेशा की तरह केंद्र एवं प्रदेश की डबल इंजन की भाजपा सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है। पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर जरूरतमंदों में कंबल एवं ऊनी वस्त्र का वितरण कराया जा रहा है।
सभी जिलों को कंबल वितरण के लिए धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। इस बात के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी खुले में न सोने पाए। उन्हें नजदीकी रैन बसेरों में पहुंचाया जाएगा। रैन बसेरों में सभी व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश दिया गया है।
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री शनिवार की रात रैन बसेरों का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने महानगर के तीन रैन बसेरों का निरीक्षण किया। सबसे पहले रेलवे स्टेशन के पास स्थित रैन बसेरा पहुंचे और वहां तीन दर्जन से अधिक लोगों को कंबल एवं भोजन वितरित किया। इसके बाद छात्रसंघ स्थित रैन बसेरा पहुंचे और वहां 40 लोगों को कंबल व भोजन वितरित किया।रैन बसेरे में रुके 10 लोगों से मुलाकात की और उनसे सुविधाओं के बारे में पूछा। रविवार को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा देने आजमगढ़ से आए नीरज उपाध्याय, विक्रम कुमार मिश्र, गाजीपुर के राजेश कुमार पाल व अजय कुमार गौतम, बलिया के गौरव कुमार तिवारी आदि ने बताया कि यहां सभी सुविधाएं हैं, किसी तरह की दिक्कत नहीं है।रैन बसेरे के बाहर कंबल वितरित करने के बाद उन्होंने लाभार्थियों से राशन कार्ड के बारे में पूछा और अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक-एक व्यक्ति से बात कर यह पता लगाएं कि उनके पास राशन कार्ड है या नहीं। उसके बाद शिविर लगाकर पात्रता के अनुसार उनका राशन कार्ड बनवाएं एवं अन्य सुविधाएं दिलाएं।
यहां से मुख्यमंत्री झूलेलाल मंदिर के पास बने रैन बसेरा पहुंचे और लोगों में कंबल व भोजन वितरित किया। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि नगर निकाय एवं ग्राम पंचायतें सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जरूर जलाएं।राजस्व विभाग एवं राहत आयुक्त कार्यालय को निगरानी के लिए कहा गया है। इन सुविधाओं की स्थिति जानने के लिए ही आज निरीक्षण किया जा रहा है। एक विधायक के रूप में भी शहर की अन्य व्यवस्थाओं को देखा है। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में सभी सुविधाएं नियमित रूप से मुहैया कराई जाएं। निरीक्षण के दौरान सांसद रविकिशन शुक्ल, विधायक विपिन सिंह एवं स्थानीय पार्षद आदि उपस्थित रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।