चिल्लूपार के लोगों को विधायक से ये आस, जर्जर सड़कों और बाढ़ से राहत की उम्मीद
चिल्लूपार की जनता को खराब सड़कों के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। वहीं क्षेत्र के कछारांचल के तीस से ज्यादा गांव बाढ़ में बेबस हो जाते हैं। इन लोगों को नवनिर्वाचित विधायक से राहत की उम्मीद है।
By Pragati ChandEdited By: Updated: Sun, 13 Mar 2022 08:01 PM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले के चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में जर्जर सड़कें और बाढ़ नागरिकों की परेशानी का सबब हैं। उद्योग धंधों के न होने के कारण युवाओं को रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों में जाना, सभी को खटकता है। गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग और रामजानकी मार्ग के किनारे चिल्लूपार विधानसभा
की ज्यादातर आबादी निवास करती है। रामजानकी मार्ग पर काम तो शुरू हो गया है लेकिन यह कब पूरा होगा, इसका जवाब नहीं मिल पा रहा है। यह बात हुई मुख्य मार्ग की लेकिन कस्बों से गांवों की ओर जाने वाली सड़कों की हालत यह है कि साइकिल सवार पैदल चलने को मजबूर होते हैं और बाइक सवार का एक पैर जमीन के बिल्कुल पास रहता है। न जाने कब झटका लगे और बाइक को संभालने के लिए पैर जमीन पर रखना पड़े।
बन जाता बांध तो तीस गांवों में नहीं आती बाढ़
चिल्लूपार के कछारांचल में 30 से ज्यादा गांवों में राप्ती नदी हर साल कहर बरपाती है। बरसात का मौसम शुरू होते ही इन गांवों में नदी का पानी घुसने लगता है और लोग नाव से आते जाते हैं। खेत डूबे रहने से अन्न का एक दाना भी घर नहीं पहुंचता। चारे के अभाव में पशुओं की संख्या कम करनी पड़ती है। समस्या का समाधान आछीडीह बैरिया-सरया बांध है। इसके अभाव में 32 हजार की आबादी को पांच से छह माह दुर्दशा झेलनी पड़ती है।
क्या कहते हैं लोग
- जगदीशपुर के संजय पांडेय ने कहा कि कछार के तीस से ज्यादा गांव हर साल बाढ़ में डूब जाते हैं। दर्जनों कच्चे मकान गिर जाते हैं और लोग बेघर हो जाते हैं। लोग गांव छोड़कर सड़कों के किनारे झुग्गी-झोपड़ी डालकर रहते हैं। बहुत दिक्कत होती है। इस समस्या का स्थायी समाधान बहुत जरूरी है।
- देईडीहा के बनवारपार प्रतीक तिवारी ने कहा कि क्षेत्र की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। सड़कों पर कोई काम ही नहीं हुआ है। अब सड़कों को ठीक कराने पर ध्यान देना चाहिए। सड़कें खराब होने के कारण सभी को दिक्कत होती है। गीडा का विस्तार कर उद्योग धंधे भी स्थापित करना चाहिए। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
विधायक बोले
विधायक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि जर्जर सड़कें ठीक करानी प्राथमिकता है। कछारांचल को बाढ़ मुक्त करने के लिए पंप हाउस और रेग्युलेटर बनाएंगे। गीडा के विस्तार कार्य को आगे बढ़ाते हुए भाजपा के संकल्प पत्र को मूर्तरूप देंगे। गीडा का विस्तार कराकर रोजगार देंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।