साजिश: भारतीय युवाओं से ही साइबर अपराध करा रहा चीन, NIA ने खोज निकाला 'मास्टरमाइंड' का पता
चीनी गिरोह भारतीय युवाओं को गोल्डन ट्रायंगल में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी का झांसा देकर मानव तस्करी कर रहा है। वहां युवाओं से जबरन साइबर अपराध कराया जा रहा है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड गोरखपुर का रहने वाला है। एनआईए ने गोरखपुर पुलिस को पत्र लिखकर युवक का विवरण मांगा है। मामला सामने आने के बाद खुफिया एजेंसी भी मामले की जांच कर रही है।
सतीश पांडेय,गोरखपुर। भारतीय युवाओं को गोल्डन ट्रायंगल (म्यांमार, थाईलैंड और लाओस के सीमावर्ती इलाका) में कंप्यूटर आपरेटर की नौकरी दिलाने के झांसा देकर मानव तस्करी करने वाला चीन का गिरोह बुला रहा है। वहां युवाओं से जबरिया साइबर अपराध कराया जा रहा है।
चंगुल से छूटकर किसी तरह देश लौटे तीन युवकों ने इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को देने के साथ ही गोरखपुर के युवक का नाम बताया जो इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। एनआइए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की एसपी ने गोरखपुर पुलिस को पत्र लिख इसकी जानकारी देने के साथ ही युवक का विवरण मांगा है।
लाओस में कंप्यूटर आपरेटर की नौकरी करने गए भारतीय कुंदन सिंह, गुड्डू सोनी और राज बिश्वास पिछले दिनों भारत पहुंचे। सुरक्षा एजेंसियों को उन्होंने बताया कि गोरखपुर के रहने वाले बिजेंद्र सिंह ने लाओस में कंप्यूटर आपरेटर की नौकरी देने का झांसा देकर यहां से भेजा।
वहां पहुंचने पर उन्हें चीनी सिंडिकेट के हवाले कर दिया गया जो उन्हें मजबूर करके जबरन साइबर अपराध करवा रहा था। बड़ी मुश्किल से चंगुल से वह लोग निकलकर देश लौट पाए। उनके अलावा बहुत से ऐसे लोग हैं जो अभी भी चीनी सिडिंकेट के चंगुल में फंसकर अपराध कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-इटावा में अवैध संबंध के चलते पत्नी की धारदार हथियार से हत्या
युवकों ने एनआइए के अधिकारियों को बिजेंद्र सिंह का पासपोर्ट व मोबाइल नंबर भी दिया है। एनआइए की लखनऊ शाखा की एसपी सुजाता सिंह ने गोरखपुर के एसएसपी को पत्र लिखकर मामले की जानकारी देते हुए यह मामला मानव तस्करी से जुड़े होने का अंदेशा जताते हुए आरोपित का विवरण मांगा है।
एनआइए से जानकारी मिलने के बाद गोरखपुर पुलिस बिजेंद्र सिंह की तलाश में जुटी है। साथ ही यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि अभी तक उसने कितने लोगों को बाहर भेजा है। मामला सामने आने के बाद खुफिया एजेंसी भी मामले की जांच कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।