Move to Jagran APP

CISCE Board Exam: अपने स्कूल में ड्यूटी नहीं कर पाएंगे शिक्षक, इंटर की 12 फरवरी-हाईस्कूल की 21 से होगी परीक्षा

CISCE Board Exam सीआइएससीई बोर्ड की इंटर की परीक्षा 12 फरवरी और हाईस्कूल की 21 फरवरी से होगी। बोर्ड के नियमानुसार नए स्कूल के बच्चों का सेंटर दूसरे स्कूल में ही बनाया जाता है। बोर्ड परीक्षा को लेकर सेंटर इंचार्ज सुपरवाइजर कक्ष निरीक्षक और समन्वयक का चयन हो चुका है। सभी स्कूलों में चयनित इंचार्ज अपने-अपने स्कूल में ड्यूटी करेंगे।

By Prabhat Pathak Edited By: Aysha SheikhPublished: Mon, 29 Jan 2024 12:14 PM (IST)Updated: Mon, 29 Jan 2024 12:14 PM (IST)
CISCE Board Exam: अपने स्कूल में ड्यूटी नहीं कर पाएंगे शिक्षक, इंटर की 12 फरवरी-हाईस्कूल की 21 से होगी परीक्षा

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआइएससीई) बोर्ड की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू हो रही हैं। बोर्ड ने परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हाईस्कूल और इंटर के विद्यार्थी हमेशा की तरह अपने स्कूल में ही परीक्षा देंगे।

हालांकि, स्कूल के शिक्षक की ड्यूटी दूसरे स्कूल में लगाई जाएगी। यानी शिक्षक बोर्ड परीक्षा के दौरान अपने विद्यालय में ड्यूटी नहीं कर सकेंगे।  वर्तमान में जनपद में कुल 25 सीआइएससीई स्कूल हैं। जिसमें 19 स्कूलों में बोर्ड परीक्षा संचालित होगी।

ज्ञान पब्लिक स्कूल के बच्चे पहली बार बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं, जिनका केंद्र सेंट पाल्स स्कूल में गया है। बोर्ड के नियमानुसार नए स्कूल के बच्चों का सेंटर दूसरे स्कूल में ही बनाया जाता है। बोर्ड परीक्षा को लेकर सेंटर इंचार्ज, सुपरवाइजर, कक्ष निरीक्षक और समन्वयक का चयन हो चुका है।

सभी स्कूलों में चयनित इंचार्ज अपने-अपने स्कूल में ड्यूटी करेंगे। सीआइएससीई समन्वयक गिरीश चंद्रा ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इंटर की परीक्षा 12 फरवरी और हाईस्कूल की 21 फरवरी से होगी।

ये भी पढे़ं -

UP Weather Forecast: कानपुर के लोगों को शुष्क सर्दी से मिलेगी राहत, अगले महीने वर्षा के आसार

Kanpur Voters: पुरुष व किन्नर मतदाताओं की घटी संख्या, फिर भी एक साल में बढ़े 55704 नए मतदाता; देखिए आंकड़ें


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.