Move to Jagran APP

गोरखपुर में मूक बधिर छात्रों से मिलकर भावुक हुए CM योगी, बोले- छात्रों को रहने के लिए बनेगा छात्रावास

राजकीय मूक बधिर विद्यालय के छात्रों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। इस दौरान छात्र सीएम योगी को अपने बीच पहली बार देखकर उत्साहित दिखे। सीएम ने बच्चों से संकेतों में बातचीत कर उनका हाल जाना। बच्चों को देख भावुक हुए सीएम योगी ने डीएम को बच्चों के आवागमन के लिए रास्ता बनवाने व रहने को छात्रावास बनाने को निर्देशित किया।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Mon, 18 Sep 2023 04:15 PM (IST)
Hero Image
राजकीय मूक बधिर विद्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। -जागरण
गोरखपुर, जागरण सवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को राजकीय मूक बधिर विद्यालय (संकेत) हुमायुपुर के बच्चों से मिलने पहुंचे। साइन लैंग्वेज (इंटर प्रीटर) के माध्यम से एक-एक बच्चों से उनका नाम, किस कक्षा में पढ़ते और कहा से हैं, बात कर उन्हें उपहार दिया। मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी को विद्यालय आने- जाने के लिए मार्ग बनाने का निर्देश दिया। प्रमुख सचिव मूक बधिर छात्रों के रहने के लिए छात्रावास और चार से सात वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य जांच कराने को निर्देशित किया।

सीएम को देख खिल उठे मूक बधिर छात्रों के चेहरे

वहीं बच्चे भी पहली बार मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित दिखे। काफी देर तक ताली बजाकर उन्होंने सीएम का अभिनंदन किया। बच्चों के इस आत्मीय उत्साह को देखकर सीएम योगी भी भावुक हो गए। उन्होंने हाथ उठाकर मुस्कुराते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया और बच्चों को आशीर्वाद दिया। संकेतों में बच्चों से उनका कुशलक्षेम जाना।

छात्रों के प्रदर्शनी का सीएम ने किया अवलोकन

बच्चों से मुलाकात करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। बच्चों ने खुद से बेहतरीन कलाकृतियां, सजावटी सामान बनाए थे। मुख्यमंत्री ने उनके हुनर की मुक्तकंठ से सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय परिसर समेत कक्षाओं का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। मूक बधिर बच्चों को शिक्षा देने में प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरणों व उनकी गुणवत्ता की जानकारी ली।

इसे भी पढ़ें, अच्छी पहल: एथेनाल के लिए सफेद मक्का पैदा करेंगे गोरखपुर के किसान, खेत से ही बिक जाएगी फसल; बढ़ेगी आय

प्रधानमंत्री ने दिव्यांग नाम दिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग की बजाय दिव्यांग नाम देकर सभी दिव्यांगजन के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार दिव्यांग लोगों के सम्मान व उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए लगातार काम रही है। सीएम योगी ने कहा कि काफी दिनों बाद इस विद्यालय आकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। पहले इसका भवन जर्जर था, सरकार ने यहां नया भवन बनवा दिया है।

इसे भी पढ़ें, विकास में बैरियर बनने वालों को बेनकाब कर रही सरकार, गोरखपुर में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रमुख सचिव सुभाष दूबे ने कहा कि इस विद्यालय में 100 बच्चे पढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जल्द ही इसे आवासीय विद्यालय कर दिया जाएगा। इस अवसर पर भाजपाके प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डा. धर्मेंद्र सिंह, भूपेंद्र एस. चौधरी, संकेत विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।