सीएम योगी ने 114 करोड़ की लागत से तैयार ज्ञान डेरी का किया लोकार्पण, बोले- युवाओं की ऊर्जा से अग्रणी बनेगा यूपी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को देश के विकास में युवाओं की भूमिका का महत्व समझाया। मुख्यमंत्री सोमवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के सेक्टर 26 में 114 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित ज्ञान डेयरी के प्लांट का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसके साथ ही सीएम ने डबल इंजन सरकार के प्रयास भी गिनाए।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Tue, 17 Oct 2023 08:03 AM (IST)
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को देश के विकास में युवाओं की भूमिका का महत्व समझाया। मुख्यमंत्री सोमवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के सेक्टर 26 में 114 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित ज्ञान डेयरी के प्लांट का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
योगी आदित्यनाथ ने युवा ऊर्जा, उनकी प्रतिभा और संकल्प को राष्ट्र के विकास का मूल बताते हुए इस दिशा में किए गए डबल इंजन सरकार के प्रयास गिनाए। उन्होंने उपलब्धियों का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का ही परिणाम है कि अब यूपी के युवाओं को नौकरी की तलाश में अन्य राज्यों में भटकना नहीं पड़ेगा।
युवा अपनी ऊर्जा और प्रतिभा को विकास के साथ जोड़कर काम करेंगे तो यूपी को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने से कोई रोक नहीं पाएगा।
बिजनेस का बनाया जा रहा बेहतर माहौल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को विकास का प्रमुख आधार बताते हुए कहा कि छह वर्ष उद्यमी सुरक्षित नहीं थे, इसलिए निवेश भी नहीं करना चाहते थे। हमारी सरकार ने कानून का राज स्थापित किया। ईज आफ डूइंग बिजनेस से निवेश का बेहतर माहौल बनाया गया है। यही कारण है कि आज उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आ रहा है।
मुख्यमंत्री ने ऐसे तत्वों से सावधान रहने की भी अपील की जो विकास के मार्ग में तरह-तरह से बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर माहौल के कारण ही प्रदेश में इस वर्ष अब तक 38 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। एक करोड़ दस लाख युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित हुआ है।
इसे भी पढ़ें: दिवाली का तोहफा देने जा रही योगी सरकार, एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को देगी मुफ्त सिलेंडर
अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि उद्यमियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके साथ ही उद्योगों की जरूरत के मुताबिक युवाओं को प्रशिक्षित किया जाए।मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले सहजनवां क्षेत्र के कुछ गांवों तक सीमित रहने वाले गीडा का विस्तार हो रहा है। यह अब धुरियापार तक पहुंच चुका है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों ओर औद्योगिक गलियारा विकसित किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।