Move to Jagran APP

CM योगी ने एक साथ पांच 'पीकू' का किया उद्घाटन, बोले, गोरखपुर में लखनऊ-दिल्ली जैसी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटहट में पीकू वार्ड का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पीकू वाले सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने एक साथ पांच पीकू का उद्घाटन किया।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Mon, 05 Jun 2023 09:07 AM (IST)
Hero Image
भटहट में पीकू वार्ड का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। -जागरण
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कभी अच्छी चिकित्सा सेवाओं से वंचित रहे गोरखपुर में आज लखनऊ व दिल्ली जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। रविवार को भटहट सीएचसी पर अत्याधुनिक पीकू (पीडियाट्रिक आइसीयू) का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि पीकू वाले सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर हेल्थ एटीएम लगा दी जाएं। इससे 60 प्रकार की चिकित्सकीय जांच की सुविधा मिलेगी और लोग टेली कंसल्टेशन के माध्यम से गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली तक के विशेषज्ञ डाक्टरों से मात्र दस मिनट में परामर्श ले सकेंगे।

संकट का साथी है पीकू

उन्होंने एक साथ पांच पीकू का उद्घाटन किया और कहा कि पीकू संकट का साथी है। अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित पीकू में 24 घंटे सेवा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में 36 जिलों में एक भी आइसीयू नहीं थी, जबकि उस समय सबसे अधिक आवश्यकता थी। इसके बाद सरकार ने आइसीयू पर ध्यान देना शुरू किया और पहले चरण में प्रत्येक जनपद में 10-10 आइसीयू बेड की व्यवस्था की गई। पर्याप्त कर्मियों की नियुक्ति की गई।

यही कारण है कि कोरोना प्रबंधन में उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा। साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफ्लाइटिस से हो रही मौतों की संख्या शून्य हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने दस्तक व संचारी रोग नियंत्रण अभियान के जरिये बीमारियों की रोकथाम करने में सफलता पाई है। सड़कें चौड़ी हुई हैं। यातायात सुगम हुआ है। 2017 से पहले गोरखपुर से भटहट पहुंचने में एक घंटा लगता था। आज मार्ग सुगम होने के कारण मात्र 12 मिनट में यह दूरी तय की जा सकती है।

कार्यक्रम को सांसद रविकिशन शुक्ल व पिपराइच के विधायक महेंद्रपाल सिंह ने भी संबोधित किया। एचयूआरएल के चेयरमैन देबाशीष नंदा ने स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डा.धर्मेंद्र सिंह, विधायक श्रीराम चौहान, प्रदीप शुक्ल आिद रहे।

यहां बनाए गए हैं पीकू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल स्वास्थ्य रक्षण के क्षेत्र में बड़ी सौगात देते हुए जनपद के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) भटहट, सहजनवां, पाली, बांसगांव व हरनही पर पीकू का उद्घाटन किया। भटहट सीएचसी पर आयोजित कार्यक्रम से अन्य सभी पीकू का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ हुआ। इनका निर्माण एचयूआरएल ने कारपोरेट एनवायरनमेंट रिस्पांसबिलिटी फंड से कराया है। एचयूआरएल द्वारा 17 पीकू का निर्माण किया जा रहा है।

वार्डों में करें जल निकासी का इंतजाम : मुख्यमंत्री

चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की शाम गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण परियोजनाओं को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। वर्षा के समय वार्डों में जल भराव को रोकने के लिए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर जलभराव न होने पाए। वर्षा के समय जलनिकासी का इंतजाम किया जाए। मुख्यमंत्री ने सुबह भाजपा के टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया। उसके बाद गोलघर स्थित प्रताप आश्रम गए। शाम को भटहट में स्वास्थ्य केंद्र पर पीडियाट्रिक आइसीयू का उद्घाटन किया एवं प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर निर्माण की प्रगति जानी।

मुख्यमंत्री शाम को अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने सैनिक स्कूल, अटल आवासीय विद्यालय, प्रमुख मार्गों के बारे में जानकारी ली। शहर में बन रहे फ्लाईओवर का निर्माण समय से पूरा करने को कहा। मुख्यमंत्री ने वेटनरी कालेज के लिए जमीन के बारे में जानकारी ली। उन्हें जमीन को लेकर अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। बैठक में एडीजी जोन अखिल कुमार, मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी आद रहे।

वाराणसी और अयोध्या से आया कार्ट, आज किया जाएगा वितरित

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना से जुड़कर अच्छा काम करने वाले पटरी व्यवसायियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर क्लब में कार्ट देकर सम्मानित करेंगे। 25 पटरी व्यवसायियों के लिए 19 कार्ट वाराणसी और छह कार्ट अयोध्या से मंगा लिए गए हैं। महोत्सव में 15 सौ पटरी व्यवसायियों को बुलाया गया है। डीएम कृष्णा करुणेश के मार्गदर्शन में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यक्रम की तैयारी में देर रात तक जुटा रहा। शाम चार बजे महोत्सव का शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री सबसे ज्यादा डिजिटल लेन-देन करने वाले पटरी व्यवसायियों को सम्मानित करने के साथ ही 40 दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल भी देंगे। डूडा के परियोजना अधिकारी विकास सिंह ने कहा कि नगर निगम में लगे स्वनिधि मेला में बैंकों ने कई आवेदकों को ऋण भी दिए। पांच जून को भी बैंक शिविर लगाएंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।