विकास में बैरियर बनने वालों को बेनकाब कर रही सरकार, गोरखपुर में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छह साल पहले गोरखपुर और यूपी की क्या पहचान थी यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि बेटियों के साथ जिस किसी ने भी छेड़खानी की उसकी खैर नहीं। अगले चौराहे पर उसे यमराज इंतजार करते मिलेंगे जो उन्हें साथ ले जाएंगे।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Mon, 18 Sep 2023 08:47 AM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक कल्याण और विकास को समर्पित डबल इंजन सरकार के समर्पण और संकल्प को दोहराया। सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ नागरिकों को उनका कर्तव्यबोध कराया। विकास कार्यों में बाधा बनने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि परियोजनाओं में बैरियर बनने वालों को सरकार बेनकाब कर रही है। नागरिक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें तो यह काम स्वत: हो जाएगा।
CM योगी ने पिछली सरकार पर बोला हमला
गोरखपुर में 343 करोड़ रुपये की 76 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था पर भी बात की। कहा कि जिस किसी ने बेटियों के साथ छेड़खानी की, अगले चौराहे पर यमराज उसका इंतजार करते मिलेंगे। मानसरोवर के रामलीला मैदान में रविवार शाम चार बजे आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास को गोरखपुर और उत्तर प्रदेश की पहचान बताया। पिछली सरकार पर हमलावर हुए योगी ने कहा कि छह वर्ष पूर्व तक गोरखपुर और यूपी की पहचान क्या थी, यह किसी से छिपा नहीं है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हमने अपनी नई पहचान बनाई है। जो परियोजनाएं दशकों से लंबित थीं, वह अब पूरी हो रही हैं।
लापरवाही बरतने वाले अफसरों को दी चेतावनी
अफसरों को चेतावनी देते हुए बोले-विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कार्यदायी संस्था कोई भी हो, उसे मानक व गुणवत्ता के साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध होना होगा। मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था को हाथ में लेने वालों को भी कड़ा संदेश दिया। कहा कि कानून संरक्षण के लिए है, लेकिन कानून को बंधक बनाकर व्यवस्था में सेंध लगाने का प्रयास करने की इजाजत किसी को नहीं है। छेड़खानी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि बेटियों से छेड़खानी करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। अगले चौराहे पर उनकी मुलाकात यमराज से हो जाएगी, जो शोहदों को साथ ले जाएंगे।सीएम ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को हाईक्लास पब्लिक स्कूल जैसा बनाने के लिए उनका कायाकल्प कराया जा रहा है। इंटर कालेजों में स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। गोरखपुर में स्पोर्ट्स कालेज के साथ स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बन रहा है। फर्टिलाइजर कैम्पस में सैनिक स्कूल बन रहा है। चार विश्वविद्यालय यहां संचालित हैं।
सफाईकर्मियों व लाभार्थियों का किया सम्मान
सीएम ने नगर निगम के सफाईकर्मियों को उपहार किट देकर सम्मानित किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रतीकात्मक चाबी, चेक आदि वितरित किए। उन्होंने नगर निगम की सहभागिता वाले इंडियन स्वच्छता लीग के टीशर्ट का विमोचन किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।