संवादी गोरखपुर में 'हिंदी और राष्ट्रवाद' पर सीएम योगी का संबोधन आज, जागरण हिंदी बेस्टसेलर पुस्तक प्रेमियों को होगी समर्पित
संवादी के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदी और राष्ट्रवाद विषय पर अपने विचार रखेंगे। इस सत्र में हिंदी के मंच से सिंधी साहित्य पर विस्तार से चर्चा होगी। संविधान और जाति व्यवस्था विषय पर आयोजित चौथे सत्र में विद्वतजन विषय की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखेंगे। रफी के शताब्दी वर्ष के नाम होगा जिसमें विविध भारती के मशहूर उद्घोषक युनुस खान की मौजूदगी महत्वपूर्ण होगी।
संवादी के पहले दिन इस सत्र को लेकर पूरे दिन चर्चा होती रही। सभी इस सत्र में अपनी उपस्थित दर्ज कराने के लिए बेताब दिखे। खासकर शहर के साहित्य प्रेमी व पुस्तक व्यवसाय से जुड़े लोगों में इस सत्र को लेकर खासा उत्साह नजर आया।
- संवादी के दूसरे दिन के द्वितीय सत्र जागरण हिंदी बेस्टसेलर को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। यह एक ऐसा मंच है जहां पुस्तकों के बारे में लोगों को जानने समझने का मौका मिलेगा। खास ऐसे लोगों के लिए इस सत्र में एक सार्थक संवाद होगा जो पुस्तकों से दूर होते जा रहे हैं। -सत्य प्रकाश सिंह मुन्ना, अध्यक्ष, पुस्तक व्यवसाय संघ, गोरखपुर मंडल
जागरण हिंदी बेस्टसेलर सूची पाठकों की रुचि को दर्शाती है। इसमें कथा, कथेतर, अनुवाद एवं कविता श्रेणी की किताबें होती हैं। संवादी में इस पर होने वाली चर्चा निश्चित तौर पर पुस्तक प्रेमियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। -परमेश्वर जी, महामंत्री, पुस्तक व्यवसाय संघ, गोरखपुर मंडल