Move to Jagran APP

गोरखपुर में 25 या 26 नवंबर को हो सकता है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन, CM योगी भी हो सकते हैं शामिल

CM Yogi Adityanath News गोरखपुर में 25 या 26 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हो सकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। विभाग की ओर से तैयारियां तेज हो गई हैं लेकिन आयोजन स्थल अभी तय नहीं हुआ है। इस बार 3 हजार से ज्यादा युवतियों ने सामूहिक विवाह के लिए आवेदन किया है।

By Sunil Singh Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 20 Nov 2024 11:14 AM (IST)
Hero Image
आयोजन स्थल पर अभी अंतिम मुहर नहीं लग सकी है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन 25 या 26 नवंबर को हो सकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ इन्हीं दो दिन में किसी दिन उपस्थिति के लिए समय दे सकते हैं। कार्यक्रम को लेकर विभाग की ओर से तैयारी तेज हो गई। आयोजन स्थल पर अभी अंतिम मुहर नहीं लग सकी है।

समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन इस वित्तीय वर्ष में पहली बार होने जा रहा है। तीन हजार से अधिक युवतियों ने सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन किया है।

विकास खंड, नगर पंचायत व नगर निगम स्तर से आनलाइन मिले आवेदनों की जांच कराई जा रही है। संभावित तिथि नजदीक होने की वजह से जांच में तेजी आई है। आवेदन करने के बाद जिन युवतियों की शादी हो गई है, उनका आवेदन निरस्त कर दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-पति को छोड़ चार बच्चों को लेकर इंस्टाग्राम के दोस्त संग चली गई महिला, अब खोजने वाले को मिलेगा तगड़ा इनाम

वहीं आय व जाति प्रमाण पत्र की भी गहनता से जांच की जा रही है। इससे पूर्व पिछले वित्तीय वर्ष में तीन बार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ था। तीनों बार के आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ उपस्थित होकर नवदंपती को आशीर्वाद दिए थे।

प्रति शादी 51 हजार रुपये होता है खर्च

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी व विधवा या तलाकशुदा महिला के पुनर्विवाह में सहायता के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत प्रदेश सरकार ने की है। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी युगल के विवाह पर 51 हजार रुपये खर्च किए जाते हैं। इसमें 35 हजार रुपये युवती के खाते में दिया जाता है। 10 हजार रुपये के दोनों के लिए सामान पर खर्च होता है तो छह हजार रुपये आयोजन में खर्च होते हैं।

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ की फर्जी वेबसाइट बनाकर तीर्थ यात्रियों से Online ठगी, साइबर थाने में FIR दर्ज

जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन 25 या 26 नवंबर को हो सकता है। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं उपस्थित होकर जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। सामूहिक विवाह के लिए स्थान चयन होने पर टेंट लगने का कार्य शुरू हो जाएगा। 

दो दिवसीय शिविर में प्रशिक्षित हुए शिक्षक

भारत सरकार ने भारत में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए 15 हजार संसाधन व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने की कल्पना की है। इसी के तहत सीबीएसई की ओर से जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में प्रशिक्षक प्रमाणन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें यूपी के विभिन्न हिस्सों के 76 शिक्षकों, प्रधानाचार्यों, अकादमिक प्रमुखों को प्रशिक्षित किया गया।

आइएसटीएम आइजे मित्तल के उप निदेशक पुनीत कुमार शर्मा, मास्टर ट्रेनर, डीओपीटी और नागेश्वर शर्मा, अनुभाग अधिकारी, सीबीएसई सीओई आदि ने प्रतिभागियों को गतिशील सीखने के माहौल बनाने के लिए नए विचार को अपनाने और सीखने को लागू करने के लिए प्रेरित किया। समारोह में विद्यालय के छात्रों सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रधानाचार्य ज्योत्सना रंजन ने शिक्षकों के बीच पेशेवर विकास को बढ़ावा देने में कार्यक्रम के महत्व पर जोर दिया। अध्यक्ष आरके जायसवाल ने इस पहल की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों से प्रगतिशील शिक्षा के पथप्रदर्शक बनने का आग्रह किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।