Move to Jagran APP

CM Yogi Gorakhpur Visit: कल 78 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे सीएम योगी, 43 कार्यों का करेंगे शिलान्यास

CM Yogi Gorakhpur Visit मुख्यमंत्री योगी कल गोरखपुर वासियों को बड़ी सौगात देंगे। वे मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सहित 43 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं पर 78 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। 63 परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प पर 11.24 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण पर छह करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपये खर्च होंगे।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Sat, 22 Jul 2023 07:34 AM (IST)
Hero Image
मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का प्रस्तावित माडल। सौ. इंटरनेट मीडिया
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सहित 78 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उपहार देंगे। राजेंद्र नगर के भाटी विहार कालोनी में शाम चार बजे से आयोजित कार्यक्रम में जीडीए की 68.11 करोड़ रुपये लागत वाली पांच, जबकि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

जीडीए की ओर से खिलाड़ियों की सुविधा के लिए भाटी विहार कालोनी में दो एकड़ जमीन पर मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाया जाएगा। विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से बनने वाले इस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण पर छह करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपये खर्च होंगे। जीडीए के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एथलीटों के लिए सिंथेटिक ट्रैक, बास्केटबाल कोर्ट, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, लान टेनिस कोर्ट, वालीबाल कोर्ट, टेबिल टेनिस कोर्ट, शूटिंग रेंज बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि क्रिकेट खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए नेट की भी सुविधा मिलेगी। यहां भाला फेंक, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद के लिए भी अभ्यास कराया जाएगा। कांप्लेक्स में एक बहुउद्देशीय हाल भी बनाया जाएगा। इसमें स्क्वैश, जिम, जूडो, वेट लिफ्टिंग के अभ्यास की सुविधा मिलेगी।

ताल रिंग रोड पर खर्च होंगे 44.13 करोड़ रुपये

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में रामगढ़ताल रिंग रोड का शिलान्यास भी किया जाएगा। यह रिंग रोड दो लेन का होगा। इस पर करीब 44.13 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह रिंग रोड सहारा एस्टेट से स्मार्ट व्हील्स के किनारे से पैडलेगंज तक बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 11 करोड़ 24 लाख 78 हजार रुपये की लागत से परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प कार्य का भी शिलान्यास किया जाएगा। विद्यालयों के कायाकल्प का टेंडर जारी हो चुका है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।