'सपा-कांग्रेस में घुस गई है औरंगजेब की आत्मा', आखिरी चरण के मतदान से पहले पूर्वांचल को मथने में जुटे CM योगी; विपक्ष पर हुए हमलावर
गोरखपुर सहजनवां के मुरारी इंटर कालेज में भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ल के पक्ष में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा और कांग्रेस सामाजिक तानेबाने को छिन्न-भिन्न करना चाहते हैं। मोदी सरकार में समाप्त की गई तीन तलाक की कुप्रथा को फिर से लागू करना चाहते हैं। उनकी मंशा विरासत टैक्स लगाने की है। यह एक प्रकार से वही जजिया कर है जिसे क्रूर मुगल बादशाह औरंगजेब ने...
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पूर्वांचल को मथने में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सपा-कांग्रेस पर जमकर बरसे। कुशीनगर, देवरिया और गोरखपुर की चुनावी जनसभा में इंडी गठबंधन को अवसरवादी बताते हुए कहा कि उनके घोषणा पत्र से साफ है कि यह पार्टियां देश के साथ गद्दारी करने की तैयारी में हैं। देश ने देखा है कि जब भी दो लड़कों की जोड़ी मिली, अनर्थ ही हुआ।
यूपी की बदली कानून व्यवस्था की चर्चा करते हुए कहा कि आज यूपी में दंगा नहीं होता। नो कर्फ्यू...नो दंगा...क्योंकि यूपी में है सब चंगा। औरंगजेब की आत्मा कांग्रेस व सपा के अंदर घुस गई है। कोई शरीफ मुसलमान अपने बेटे का नाम औरंगजेब नहीं रखता।
'तीन तलाक की कुप्रथा को फिर से लागू करना चाहती है सपा-कांग्रेस'
गोरखपुर, सहजनवां के मुरारी इंटर कालेज में भाजपा प्रत्याशी रवि किशन शुक्ल के पक्ष में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा और कांग्रेस सामाजिक तानेबाने को छिन्न-भिन्न करना चाहते हैं। मोदी सरकार में समाप्त की गई तीन तलाक की कुप्रथा को फिर से लागू करना चाहते हैं। उनकी मंशा विरासत टैक्स लगाने की है। यह एक प्रकार से वही जजिया कर है, जिसे क्रूर मुगल बादशाह औरंगजेब ने हिंदुओं पर लगाया था।इतिहास पर प्रभाव डालने वाले औरगंजेब के कुकृत्यों की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि औरंगजेब का बाप शाहजहां कहता था कि इस जैसा कमबख्त बेटा किसी को पैदा न हो। भारत में फिर से औरंगजेब नहीं पैदा करना है। देश के खिलाफ कांग्रेस और सपा द्वारा की जा रही साजिश को विफल कर देना है। योगी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए गरीबों के कल्याणार्थ चलाई गई योजनाओं की भी चर्चा की।
बाबा साहब के बनाए संविधान से चलेगी भारत की व्यवस्था- सीएम
देवरिया के भाटपाररानी स्थित बीआरडी इंटर कालेज के मैदान में सलेमपुर के भाजपा प्रत्याशी रविंदर कुशवाहा के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में योगी ने कहा कि याद करिये, इसी भाटपार में कैसे दंगा करके निर्दोष हिंदुओं को बंद कर दिया था। हिंदुओं की झोपड़ियां जलाई गई थी।मैंने तभी कहा था कि जो हिंदुओं को छेड़ेगा तो फिर बड़ा आंदोलन होगा। आज आप देखते होंगे, सात वर्ष में कहीं दंगों का नाम सुना है क्या। कांग्रेस व समाजवादी पार्टी भारत का तालिबानीकरण करना चाहती है। भाजपा घोषणा करती है कि भारत की व्यवस्था बाबा साहब डा. भीमराम आंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान से चलेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।