Move to Jagran APP

दैनिक जागरण के 'संवादी' में बोले CM योगी, हिंदी ही बन सकती है पूरे भारत में संवाद का माध्यम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर संवादी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जब दृष्टि सकारात्मक होती है तो परिणाम भी सकारात्मक आते हैं। उन्होंने मीडिया को चतुर्थ स्तंभ बताते हुए कहा कि आजादी के समय से ही मीडिया जनता के मुद्दों को उठाता रहा है। हिंदी भाषा की भूमिका पर चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह भारत को एकजुट रखने वाली सबसे बड़ी शक्ति है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 26 Oct 2024 03:56 PM (IST)
Hero Image
दैनिक जागरण के संवादी गोरखपुर कार्यक्रम में संबोधन करते सीएम योगी।- जागरण
डा. राकेश राय , जागरण गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि हिंदी ही वह भाषा है, जो पूरे देश में संवाद का माध्यम बन सकती है। पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरो सकती है। स्वाधीनता आंदोलन में हिंदी ने ही महापुरुषों से जनता को जोड़ने का काम किया और भारत के स्वतंत्र होने का मार्ग प्रशस्त किया। मुख्यमंत्री दैनिक जागरण के अभिव्यक्ति के उत्सव ‘संवादी गोरखपुर’ के दूसरे दिन शनिवार को ‘हिंदी और राष्ट्रवाद’ विषय पर आयोजित पहले सत्र को संबोधित कर रहे थे।

अपने ओजस्वी संबोधन में उन्होंने हिंदी की बुलंदी की कहानी सुनाई। प्रतिनिधि कवियों की प्रतिनिधि कविताओं के जरिये विषय पर चर्चा की उपयोगिता बताई। योगी ने कहा कि अंत:करण से कही गई भाषा ही लोगों को सम्मोहित कर पाती है। हिन्दी ने उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक संवाद का सशक्त माध्यम बनकर देश को एकजुट किया है।

सीएम योगी को पदचिन्‍ह देते दैनिक जागरण के डायरेक्‍टर सुनील गुप्‍ता।- जागरण 


इसे भी पढ़ें-जागरण संवादी के ओपन माइक में नवांकुरों ने बिखेरे विविध रंग, 'माना कि सफर मुश्किल है, मगर भागो मत...'

इसी क्रम में उन्होंने श्याम नारायण पांडेय और सुभद्रा कुमारी चौहान का नाम लिया। कहा कि महाराणा प्रताप की वीरगाथा सुनाकर श्याम नारायण ने लोगों को रोमांचित किया तो सुभद्रा चौहान ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को केंद्र में रख भारत की मातृ शक्ति के शौर्य और सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने का कार्य किया।

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रांतिकारियों के लिए समर्पित उनकी कविताओं की पंक्तियां आज भी हमें राष्ट्रप्रेम के लिए प्रेरित करती रहती हैं। इस क्रम में उन्होंने दिनकर की वह कविता दोहराई, जिसे उन्होंने मातृभूमि के लिए सबकुछ समर्पित करने वालों को याद किया है।

सीएम योगी ने संवादी गोरखपुर की तारीफ की।- जागरण


योगी ने डिजिटल मीडिया के युग में हिन्दी भाषा को और सशक्त करने पर बल दिया। कहा कि भाषा, हस्तशिल्प और कारीगरी को सम्मान देकर ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत का सपना साकार किया जा सकता है। भारतीय संस्कृति और भाषा के प्रति गौरव और सम्मान से ही देश को सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर किया जा सकता है।

जागरण संवादी गोरखपुर में उपस्‍थ‍ित लोग। जागरण


लोकतंत्र में चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया की उपयोगिता की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन के दौरान पत्र-पत्रिकाओं ने जनचेतना के ज्वार को तेज किया। मुख्यमंत्री ने ‘वोकल फार लोकल’ के विचार को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना के जरिये सभी 75 जिलों के स्थानीय उत्पादों के शिल्पियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

दैनिक जागरण के राज्यसंपादक आशुतोष शुक्ल सीएम योगी का सम्‍मान करते हुए।- जागरण


इसे भी पढ़ें-संवादी गोरखपुर: सजा विचारों का मेला, अभिव्यक्ति के उत्सव का हर रंग अलबेला

देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी चमक रही हिंदी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिंदी के बारे तमाम भ्रांतियों को फैलाने का कार्य होता रहता है। इसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं। हिंदी देश को जोड़ने वाली भाषा है, यही वजह है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर मंच से अपना संबोधन इसी भाषा में देते हैं। देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी हिन्दी में ही संवाद स्थापित करते हैं। उनके प्रयास का परिणाम है कि आज हिंदी अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमक रही है। इसकी स्वीकार्यता दिनो-दिन बढ़ रही है।

अपनी बात की पुष्टि में मुख्यमंत्री ने जी-20 समिट का जिक्र किया। कहा कि इस आयोजन में भी संवाद का माध्यम हिन्दी ही बनी। भारत सरकार ने हिन्दी को इस समिट में अभिव्यक्ति का प्रमुख माध्यम बनाया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।