Move to Jagran APP

UP News: गोरखपुर में बोले सीएम योगी, सरकार की नीति से खेल भविष्य संवारने का सशक्त माध्यम बना

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर स्टेडियम व ब्लाक स्तर पर मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। हर गांव में खेल के मैदान व ओपन जिम विकसित किए जा रहे हैं। अनुपूरक बजट में भी सरकार ने 100 करोड़ रुपये का प्रविधान ब्लाकों में मिनी स्टेडियम के लिए किया है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 10 Aug 2024 08:05 AM (IST)
Hero Image
नागपंचमी के अवसर पर आयोजित प्रदेश स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते सीएम योगी। जागरण
 जागरण संवाददाता, गोरखपुर। खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए प्रदेश सरकार किस तरह मिशन के रूप में काम कर रही है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यह स्पष्ट किया। मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में नौकरी देने की जानकारी दी, तो वहीं नई प्रतिभाएं तराशने के लिए स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर पर हो रहे काम भी गिनाए।

गोरखनाथ मंदिर में नागपंचमी पर दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री ने पहलवानों में जोश भरते हुए कहा कि सरकार की नीति से खेल भविष्य संवारने का सशक्त माध्यम बन चुका है। मुख्यमंत्री योगी ने पहलवानों को पेरिस ओलिंपिक में पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा और हाकी टीम के खिलाड़ियों का उदाहरण देकर प्रोत्साहित किया।

कहा, 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में पदक जीतने वाली टीम में शामिल यूपी के ललित उपाध्याय को यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी पद पर नियुक्ति दी गई है। ललित ने इस बार भी ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है। यूपी के ही खिलाड़ी राजकुमार ने अपने शानदार प्रदर्शन से स्पेन को हराने में मुख्य भूमिका निभाई।

इसे भी पढ़ें-बाइक सवार बदमाशों ने महिला का छीना मोबाइल, राहगीर को थप्‍पड़ मारकर हुए फरार

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से ओलिंपिक एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता को छह करोड़, रजत पदक विजेता को चार करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता को दो करोड़ रुपये देने की नीति तय है। ओलिंपिक की टीम स्पर्धा में यह राशि क्रमशः तीन, दो व एक करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़ें-आगरा-गोरखपुर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार, IMD ने चार दिनों के लिए जारी किया अलर्ट

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश केसरी का खिताब जीतने वाले गौतमबुद्ध नगर के जोंटी भाटी, उत्तर प्रदेश कुमार का खिताब जीतने वाले यूपी पुलिस के आयुष कुमार और उप्र वीर अभिमन्यु खिताब जीतने वाले कृष्णानगर के जनार्दन यादव को पुरस्कृत किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।