Move to Jagran APP

बाहर के लिए पर्सनल लॉ से नहीं बाबा साहब के संविधान से चलेगा देश: योगी; कांग्रेस व सपा पर बोला हमला

कथित मुस्लिम तुष्टीकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंडी गठबंधन मेंं शामिल दल कांग्रेस और सपा पर लगातार हमलावर हैं। भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में मंगलवार को पीपीगंज के बापू इंटर कॉलेज में हुई एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बार फिर दोनों दलों को घेरा। कहा कि उनके घोषणा पत्र में सत्ता में आने के बाद पर्सनल ला लागू करने आश्वासन दिया गया है।

By Rajnish Kumar Tripathi Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 28 May 2024 11:50 PM (IST)
Hero Image
बाहर के लिए पर्सनल लॉ से नहीं बाबा साहब के संविधान से चलेगा देश: योगी।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कथित मुस्लिम तुष्टीकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंडी गठबंधन मेंं शामिल दल कांग्रेस और सपा पर लगातार हमलावर हैं। भाजपा प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में मंगलवार को पीपीगंज के बापू इंटर कॉलेज में हुई एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बार फिर दोनों दलों को घेरा। 

कहा कि उनके घोषणा पत्र में सत्ता में आने के बाद पर्सनल ला लागू करने आश्वासन दिया गया है। पर्सनल ला का मतलब होता है तालीबानी शासन, जिसमें बेटियां स्कूल और महिलाएं बाजार नहीं जा सकतीं। उन्हें बुर्के में घर के अंदर रहना पड़ेगा। भाजपा ऐसा हरगिज नहीं होने देगी। देश पर्सनल ला से नहीं बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के संविधान से चलेगा।

योगी ने कहा कि भाजपा इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि किसी भी स्थिति में बाबा साहब के संविधान के साथ कांग्रेस और सपा को छेड़छाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बाबा साहब ने स्पष्ट रूप से कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता। बावजूद इसके कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए ऐसा करने का प्रयास पहले भी कर चुकी है और आगे भी करने के लिए तैयार है। 

इस बार के लोकसभा चुनाव में एक ओर देश को सुरक्षित और ताकतवर बनाकर दुनिया में नए प्रतिमान स्थापित करने वाली मोदी है तो दूसरी ओर भारत के खिलाफ षडयंत्र करने वाला कांग्रेस स सपा का गठबंधन। जनता निश्चित रूप से देश हित में सोचने को एक बार फिर अवसर देने के लिए तैयार है।

इस बार की लड़ाई रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच

मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को रामद्रोही बताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है। इसमें एक तरफ भगवान राम को नकारने वाले, रामभक्तों पर गोली चलवाने वाले, राम मंदिर को बेकार बनाने वाले लोग हैं तो दूसरी तरह पांच सौ वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त कराकर प्रभु रामलला को उनके भव्य मंदिर में विराजमान कराने वाले। ये वो रामभक्त है, जिन्होंने अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि के नाम पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनवाया। निषादराज के नाम पर प्रतीक्षालय और माता शबरी के नाम पर भोजनालय बनवाया। 

इसी क्रम में निषाद बिरादरी को साधते हुए उन्होंने कहा कि निषादराज का कोई अनुयायी रामद्रोहियों की ओर से नहीं खड़ा हो सकता। योगी ने कहा कि रामद्रोही कितना भी ताकतवर हो, कभी चैन से नहीं बैठ सकता जबकि रामभक्त प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से निरंतर प्रगति करते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।