Gorakhpur News: सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर चिड़ियाघर, भालू को खिलाया आइसक्रीम, देखें VIDEO
CM Yogi in Gorakhpur News उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज अपने शहर गोरखपुर में आ गए हैं। यहां आते ही वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। यहां आते ही सबसे पहले वह चिड़ियाघर गए। वहां उन्होंने गर्मी से जानवरों को बचाने के उपायों को देखा। इसके बाद एनेक्सी भवन सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह गोरखपुर पहुंचे। यहां आते वह चिड़ियाघर पहुंचे और सीएम योगी ने चिड़ियाघर का भ्रमण करते हुए निरीक्षण भी किया। इस दौरान भ्रमण करते हुए सीएम योगी गैंडों के बाड़े के पास पहुंचे और अपने हाथों से दोनों को चारा खिलाया।
गैंडों की यह जोड़ी मुख्यमंत्री को काफी प्रिय है। दो जून को वह यहां आकर उन्हें केला खिला चुके हैं। इसके बाद सीएम हिमालयन भालू बिल्लू के बाड़े पर भी पहुंचे। उसे आवाज देकर बुलाया। गर्मी से परेशान इस भालू को उन्होंने आइसक्रीम, बर्फ का गोला और शहद खिलाया।
हरि-गौरी और बिल्लू के बाड़े के पास सीएम ने कुल मिलाकर करीब बारह मिनट का समय बिताया। उन्होंने चिड़ियाघर के अन्य वन्यजीवों के बाड़ों तथा सांपघर का भी अवलोकन किया।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath visits Gorakhpur Zoo to inspect arrangements made for animals amid the ongoing heatwave in the region. pic.twitter.com/QpPUvV637j
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 15, 2024
मुख्यमंत्री के कहते ही बाड़े में चला गया बब्बर शेर भारतमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान ( चिड़ियाघर) में बब्बर शेर भरत और शेरनी गौरी को बाड़े में प्रवेश कराया। इन दोनों दुर्लभ वन्यजीवों को मई माह के अंतिम सप्ताह में इटावा लायन सफारी से लाया गया था।
मुख्यमंत्री द्वारा इन्हें बाड़े में छोड़े जाने के बाद अब चिड़ियाघर आने वाले दर्शक बब्बर शेर की इस जोड़ी का दीदार कर सकेंगे। साथ ही इनकी दहाड़ का भी रोमांच ले सकेंगे। सीएम का 13 दिन के अंदर चिड़ियाघर का यह दूसरा दौरा था। इसके पहले वाह दो जून को भी चिड़ियाघर का भ्रमण करने आए थे। पिछली बार की तरह इस बार भी सीएम ने गेंडा हर और गौरी को चारा खिलाया।मुख्यमंत्री का वन्यजीवों से बहुत लगाव है। शनिवार को वह बब्बर शेर की जोड़ी भरत और गौरी को बाड़े में छोड़ने आए। मुख्यमंत्री के साथ वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. अरुण सक्सेना भी उपस्थित रहे। जैसे ही सीएम ने क्राल का गेट खोलकर यह कहा, चलो जाओ, वैसे ही बब्बर शेर दौड़ते हुए बाड़े में चला गया।
मुख्यमंत्री ने यहां चिड़ियाघर के निदेशक एवं डीएफओ विकास यादव से दोनों शेरों के बारे में जानकारी ली। शेर के बाड़े के समीप हरिशंकरी पौध का रोपण कर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। सीएम ने यहां तैल चित्रों का भी अवलोकन किया। उन्होंने अपने एक चित्र पर आटोग्राफ भी दिया।शक्ति रखा गया बाघ के शवक का नाम चिड़ियाघर भ्रमण के दौरान सीएम योगी ने लखीमपुर के जंगल से रेस्क्यू कर लाए गए बाघ का नामकरण किया। बाघ का नाम उन्होंने शक्ति रखा। नामकरण के बाद बाड़े के अंदर यह बाघ काफी देर तक दहाड़ता रहा।
इसे भी पढ़ें-बीएचयू के पूर्व छात्र की जन्मभूमि के नाम से जाना जाएगा मंगल पर मिला क्रेटर, उपलब्धियां जानकर गर्व करेंगे आपबच्चों से की मुलाकात, अभिभावक जैसे दी नसीहतचिड़ियाघर का भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां आए वनटांगिया बस्ती, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगल तिकोनिया नम्बर तीन के बच्चों से भी मुलाकात की। उन्होंने बच्चों से आत्मीय संवाद कर उन्हें आशीर्वाद दिया। उन्हें चाकलेट दिये।
उन्होंने अभिभावक की तरह बच्चों को समझाया कि चाकलेट का रैपर या अन्य कूड़ा इधर उधर न फेंकें, डस्टबिन में ही डालें। गर्मी को देखते हुए खूब पानी पीते रहें। मुख्यमंत्री ने यहां लायन थीम पर फेस पेंटिंग कराए कुछ बच्चों से खूब हंसी ठिठोली की।इसे भी पढ़ें-आयकर अधिकारी बन छापा डालने पंहुचे तीन जालसाज गिरफ्तार, 'स्पेशल 26' फिल्म देखकर आया था यह आइडिया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।