Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP News: गोरखपुर में सीएम योगी करेंगे 54 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, इन विकास कार्यों का लेंगे जायजा

बालिकाओं को निश्शुल्क आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सहजनवां के हरपुर में सर्वोदय बालिका विद्यालय का निर्माण कराया गया है। इसपर लगभग 35 करोड़ 33 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। शनिवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे मुख्यमंत्री विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। इसमें पढ़ने वाली कक्षा छह से 12 तक की बालिकाओं को पाठ्य पुस्तकें यूनीफार्म खेलकूद की सुविधा भी दी जाएगी।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 04 Jul 2024 08:53 AM (IST)
Hero Image
गोरखपुर आएंगे सीएम योगी आदित्‍यनाथ। जागरण (फाइल फोटो)

 जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह जुलाई शनिवार को सहजनवां के हरदी में बने राजकीय पालिटेक्निक तथा हरपुर (सिसवा अनंतपुर) में बने जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री कुल 54 करोड़ 70 लाख रुपये की आठ विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय अब जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय के नाम से जाने जाते हैं। जिले में चौरी चौरा तहसील के गौनर विशुनपुर तथा गोला के पतरा में ऐसे विद्यालय पहले से संचालित हैं।

इसे भी पढ़ें- यूपी में आठ तक बरसेंगे जमकर मेघ, लखनऊ-गोरखपुर सहित इन 60 जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट

इसमें 60 प्रतिशत अनुसूचित जाति, जनजाति, 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 15 प्रतिशत छात्राएं सामान्य वर्ग से होंगी। इसी कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री सड़क, नाली निर्माण के पांच कार्यों का लोकार्पण व बाढ़ बचाव की दो परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

इसे भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में मवेशी के लिए घास काटने गई महिला को कुत्तों ने नोचा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

21.02 करोड़ रुपये से बना है राजकीय पालिटेक्निक

सर्वोदय बालिका विद्यालय के शुभारंभ से पहले 6 जुलाई को ही मुख्यमंत्री सहजनवां के हरदी में बने राजकीय पालिटेक्निक का उद्घाटन करेंगे। इसके निर्माण पर 21.02 करोड़ रुपये की लागत आई है।

राजकीय पालिटेक्निक में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक भवन, वर्कशाप, टाइप-वन, टू और फोर के स्टाफ आवास, 60-60 की क्षमता के अलग-अलग बालक एवं बालिका छात्रावास का निर्माण कराया गया है।

शनिवार को विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वाह्न 11 बजे से मलौली-लहसडी बांध का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वह निर्माणाधीन ट्रांसपोर्टनगर-दाउदपुर सिक्सलेन फ्लाईओवर का भी जायजा लेंगे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें