प्रधानमंत्री से शिकायत कर लो, कुछ नहीं होने वाला…, सरकारी बाबू ने धमकाया; कहा- गोरखपुर आओ जेल भिजवाएंगे
UP News- लिपिक ने कहा कि यहां जितना बढ़िया काम पूरे प्रदेश में नहीं होता है। मेरे पास पांच होटल हैं। नौकरी ऐसे ही करते हैं। तुम्हारी एजेंसी चली जाएगी तो सारी हेकड़ी भूल जाएगी। तुम प्रधानमंत्री से शिकायत कर लो कुछ नहीं होने वाला है। इस ऑडियो क्लिप में कई बार दोनों तरफ से अपशब्द भी बोले गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Wed, 20 Dec 2023 08:14 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। डाक विभाग के अभिकर्ता की उच्चाधिकारियों से शिकायत पर जिला बचत अधिकारी कार्यालय का लिपिक नाराज है। उसने शिकायतकर्ता को फोन पर गोरखपुर आने पर जेल भिजवाने की धमकी दी। कहा कि अलीगढ़ के रहने वाले हो, गोरखपुर के बारे में क्या पता है? शिकायतकर्ता को धमकाने का ऑडियो क्लिप प्रसारित हो रहा है। दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।
यह है पूरा मामला
अलीगढ़ के रहने वाले राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के प्रदेश महासचिव आलोक पाराशर ने राजस्व राज्य मंत्री, डीएम गोरखपुर, सहायक निदेशक बचत, निदेशक राष्ट्रीय बचत संस्थान दिल्ली और वरिष्ठ डाक अधीक्षक से उप डाकघर आरोग्य मंदिर में अभिकर्ता नीतू यादव पत्नी घनश्याम यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है।
इससे नाराज जिला बचत कार्यालय के लिपिक ने शिकायतकर्ता को फोन कर धमकाया है। 10:12 मिनट के ऑडियो क्लिप में लिपिक ने कहा है कि अलीगढ़ के रहने वाले हो, गोरखपुर के बारे में क्या जानते हो? यहां क्यों अड़ंगा लगा रहे हो? तुम्हारी एजेंसी की जांच कराएंगे। यहां आओ जेल भिजवा देंगे। इतने इंटेलिजेंट होते तो एजेंट नहीं बनते।
शिकायतकर्ता ने धांधली और राजस्व को नुकसान पहुंचाने की बात कही तो लिपिक ने कहा कि यहां जितना बढ़िया काम पूरे प्रदेश में नहीं होता है। मेरे पास पांच होटल हैं। नौकरी ऐसे ही करते हैं। तुम्हारी एजेंसी चली जाएगी तो सारी हेकड़ी भूल जाएगी। तुम प्रधानमंत्री से शिकायत कर लो, कुछ नहीं होने वाला है।
इस ऑडियो क्लिप में कई बार दोनों तरफ से अपशब्द भी बोले गए हैं। इस बाबत जिला बचत अधिकारी बृजेश यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट जा रहा हूं। गुरुवार को कार्यालय आने पर ही कुछ बता पाऊंगा।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी से मिलते हैं अखिलेश यादव…, ओमप्रकाश राजभर ने क्यों लगाया आरोप? कहा- सभी दलों ने छलावा किया
यह भी पढ़ें: Sansad Khel Mahakumbh: सांसद खेल महाकुंभ के शुभारंभ पर CM योगी बोले- पिछले नौ वर्ष के अंदर हम कर रहे नए भारत का दर्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।