Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gorakhpur link expressway: इसी महीने पूरा हो जाएगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण, इन चार जिलों के लोगों को खूब मिलेगा लाभ

Gorakhpur link expressway मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर बाईपास एनएच 27 ग्राम जैतपुर के पास शुरू होकर आजमगढ़ के सालापुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलता है। इसकी लंबाई 91.35 किलोमीटर है। इसपर लगभग पांच हजार 876 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आ रही है। इसमें भूमि अधिग्रहण पर हुआ खर्च भी शामिल है।

By Umesh Pathak Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 14 Jun 2024 08:43 AM (IST)
Hero Image
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गोरखपुर को जोड़ने वाला गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग पूरा हो गया है।-विवेक शुक्‍ला

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गोरखपुर को जोड़ने वाला गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण इसी महीने पूरा हो जाएगा। इसका 97 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

दो दिन पहले मंडलायुक्त अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में संपन्न समीक्षा बैठक में कार्यदायी संस्था ने इसकी जानकारी दी। एक्सप्रेसवे के शुरू होने सेलखनऊ,आगरा व दिल्ली की यात्रा सुगम हो सकेगी।

इसे भी पढ़ें- प्रदेश का सबसे गर्म शहर बना कानपुर, आगरा में लू का अलर्ट, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर बाईपास एनएच 27 ग्राम जैतपुर के पास शुरू होकर आजमगढ़ के सालापुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलता है।

इसे भी पढ़ें-कैलिफोर्निया से Meta के अलर्ट से बची प्रोफेसर की जान, इस वजह से करने जा रहे थे आत्‍महत्‍या

इसकी लंबाई 91.35 किलोमीटर है। इसपर लगभग पांच हजार 876 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आ रही है। इसमें भूमि अधिग्रहण पर हुआ खर्च भी शामिल है। इस एक्सप्रेसवे से गोरखपुर के अलावा संतकबीरनगर, आंबेडकरनगर व आजमगढ़ के लोग भी लाभान्वित होंगे।

यूपी एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) की वेबसाइट पर उपलब्ध अद्यतन जानकारी के अनुसार के अनुसार गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का 97 फीसद निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें