Corona Alert: चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर गोरखपुर में बढ़ी सतर्कता, बाहर से आने वालों पर विशेष नजर
Corona Alert in Gorakhpur गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क किया गया है। आरएमआरसी की टीम जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए तैयार है। पॉजिटिव केस आने के बाद जांच की संख्या बढ़ाई जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Thu, 22 Dec 2022 10:15 AM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। चीन समेत अनेक देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी पर स्वास्थ्य विभाग ने कर्मियों को सर्तक कर दिया है। सीएमओ ने निर्देश दिया है कि बाहर से आने वालों पर विशेष नजर रखी जाए। दूसरी तरफ जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) ने तैयारी कर ली है। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए किन नमूनों को लिया जाएगा, इसकी योजना बना ली गई है। मीडिया प्रभारी डॉ. अशोक पांडेय के अनुसार जिनका सीटी वैल्यू 25 से नीचे और ट्रैवेल हिस्ट्री होगी, उन्हीं के नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी। आगे इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च का जैसा आदेश होगा, उसका पालन किया जाएगा।
एक दिसंबर के बाद नहीं मिला कोई संक्रमित
एक दिसंबर के बाद जिले में कोरोना का एक भी संक्रमित नहीं मिला है। इसलिए जांच संख्या घटा दी गई है। मई-जून में प्रतिदिन दो-ढाई हजार जांचें होती थीं। इस समय इनकी संख्या घटकर दो सौ के अंदर आ गई है। विभाग का कहना है कि जब पाजिटिव केस मिलने लगेंगे तो जांच संख्या बढ़ाई जाएगी। फिलहाल स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मियों व आशा कार्यकर्ताओं को सतर्क कर दिया गया है कि विदेश व दूसरे राज्यों से आने वालों की कोविड जांच अवश्य कराई जाए। रिपोर्ट पाजिटिव आने पर सैंपल आरएमआरसी में जीनोम सिवेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे।
एक हफ्ते में हुई कोरोना जांच
तारीख आरटीपीसीआर एंटीजन16 दिसंबर 126 25717 88 88
18 47 15119 77 9520 दिसंबर 107 159
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।