Gorakhpur News: निलंबित सहायक चकबंदी अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज, सीएम योगी से जनता दरबार में हुई थी शिकायत
गोरखपुर जिले में चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गौनर के मौनहा निवासी किसान शंखधारी सिंह ने कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री जनता दरबार में सहायक चकबंदी अधिकारी चौरीचौरा सुजीत कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ जमीन की पैमाइश के संबंध मे रिश्वत लेते हुए फ़ोटोग्राफ के साथ शिकायत किया था। बताया जाता है कि विभागीय जांच के बाद सहायक चकबंदी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था।
जागरण संवाददाता, मुंडेरा बाजार। मुख्यमंत्री जनता दरबार में चौरीचौरा के ग्राम गौनर के टोला मौनहा के किसान शंखधारी सिंह के द्वारा सहायक चकबंदी अधिकारी चौरीचौरा पर काम करने के नाम रिश्वत लेने का फोटोग्राफ के साथ शिकायत किया था।
मामला जांच में सही पाए जाने पर बुधवार की रात में सहायक चकबंदी अधिकारी चौरीचौरा उमाशंकर राव ने निलंबित सहायक चकबंदी अधिकारी सुजीत कुमार श्रीवास्तव पर चौरीचौरा थाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7/13 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गौनर के मौनहा निवासी किसान शंखधारी सिंह ने कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री जनता दरबार में सहायक चकबंदी अधिकारी चौरीचौरा सुजीत कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ जमीन की पैमाइश के संबंध मे रिश्वत लेते हुए फ़ोटोग्राफ के साथ शिकायत किया था।
बताया जाता है कि विभागीय जांच के बाद सहायक चकबंदी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद संयुक्त संचालक चकबंदी उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा आयुक्त चकबंदी उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या 2285/ई 358/2023-24 दिनांक 27 फरवरी 24 द्वारा बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी गोरखपुर शशिकांत शुक्ला ने सहायक चकबंदी अधिकारी चौरीचौरा उमाशंकर राव को निलंबित सहायक चकबंदी अधिकारी चौरीचौरा सुजीत कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया।
विभागीय जांच में निलंबित सहायक चकबंदी अधिकारी चौरीचौरा सुजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा काम करने के नाम पर किसान शंखधारी सिंह से धूस का पैसा फाइल में लेते हुए का फोटोग्राफ से स्पष्ट है। जो शासन की भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज़ीरो टालरेन्स नीति के विरुद्ध है। चौरीचौरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।