Covid Booster Dose के लिए घर-घर जाकर लोगों को चिह्नित करेंगे स्वास्थ्यकर्मी, टीके के लिए करेंगे प्रेरित
Covid Booster Dose कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इस डोज को लगवेने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है। अब इसके लिए आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण करेंगी।
By Pragati ChandEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 04:58 PM (IST)
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Covid Booster Dose: स्वास्थ्य विभाग ने कोविड की सतर्कता डोज के लिए नए सिरे से पहल शुरू कर दी है। अभी तक मात्र छह प्रतिशत लोगों को ही यह डोज लग पाई है। स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर सतर्कता डोज से वंचित लोगों को चिह्नित करेंगे और उन्हें प्रेरित कर बूथों पर भेजेंगे। पहली डोज के दौरान भी विभाग ने यह अभियान चलाया था। इसके बाद टीकाकरण 102 प्रतिशत पर पहुंच गया है। अब उसी तर्ज पर सतर्कता डोज का अभियान चलाया जाएगा।
हर रविवार को किया जा रहा मेगा कैंप का आयोजनसीएमओ डा. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि सतर्कता डोज का ग्राफ बढ़ाने के लिए हर रविवार को मेगा कैंप आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा जिन सरकारी विभागों में 100 से अधिक लोग हैं, वहां भी कैंप लगाकर लोगों को डोज लगाई जा रही है। जिस कार्यालय में 100 कर्मचारी नहीं हैं, ऐसे दो या तीन कार्यालयों को मिलाकर एक जगह कैंप लगाया जा रहा है। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि गांवों में घर-घर भ्रमण कर ऐसे लोगों का पता करें, जो लोग छह माह पूर्व दूसरी डोज लगवा चुके हैं। उन्हें प्रेरित कर बूथों पर भेजें। यदि कोई बीमार या अशक्त है तो उनके घर जाकर टीका लगाया जाए।
19 लोगों में मिला कोरोना संक्रमण कोविड संक्रमण की जांच में 19 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 15 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में सक्रिय रोगियों की संख्या 94 है। सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि पहली लहर से लेकर अब तक 68064 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 67104 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 866 की मौत हो चुकी है।
10096 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका
कोविड टीकाकरण अभियान में 109 बूथों पर 10096 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नंदलाल कुशवाहा ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं है। लोग बूथों पर आएं, सभी को टीका लगाया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।