UP Crime: हाईवे पर यात्रा के दौरान कोई नाम से बुलाए तो खबरदार! बदमाशों का गिरोह आपको बना सकता है शिकार
UP Crime News यूपी क्राइम हाईवे पर सफर के दौरान अगर कोई आपका नाम लेकर बुलाए और गाड़ी रोकने को कहे तो सावधान हो जाएं। यह अपराधियों की नई तरकीब है जिसके जरिए वे लूटपाट कर रहे हैं। अपराधी गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता आदि की जानकारी हासिल कर लेते हैं और फिर उन्हें निशाना बनाते हैं।
लूटपाट करने का नया तरीका
यह भी पढ़ें- किशोरी को जिंदगी भर का सदमा दे गई इंटरनेट मीडिया पर हुई दोस्ती, दो नाबालिगों ने हैवानियत की हद की पार
अपराधी अपने मोबाइल में एम.परिवहन.एप के जरिये गाड़ी नंबर से मालिक का नाम, पता आदि जान लेते हैं। फिर इसके बाद अपने मकसद को अंजाम देते हैं।
बीते मई में तरयासुजान के बहादुरपुर गांव के सामने हाईवे पर बाइक सवार बदमाशों ने कार चालक को रोक नकदी व मोबाइल लूट लिया था। कार चालक बिहार के सिवान के रहने वाले थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।
एएसपी रितेश कुमार सिंह बताते हैं कि हाईवे पर यात्रा करते समय सावधानी बेहद जरूरी है। आमतौर पर अपना नाम सुनकर लोग यह समझते हैं कि आवाज देने वाला कोई परिचित है और वे अपराधियों के शिकार बन जाते हैं। हाल के दिनों में हाईवे पर ऐसी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। ऐसे में यात्रा करते समय बेहद सतर्क व सावधान रहें। अगर लगे कि कोई पीछा कर रहा है तो इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाने या फिर पुलिस के इमरजेंसी नंबर 112 पर दें।