Move to Jagran APP

Gorakhpur University के नए कुलपति के नाम पर आज लगेगी मुहर, कुलाधिपति सभी लेंगी दावेदारों का इंटरव्यू

DDU Gorakhpur University News गोरखपुर विश्वविद्यालय के नए कुलपति की घोषणा आज हो जाएगी। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा साक्षात्कार लेने के बाद नाम घोषित करने की अंतिम गिनती शुरू हो जाएगी। इसको लेकर मंगलवार को पूरे दिन चर्चा चलती रही। नए कुलपति के नाम को लेकर कयास लगाते रहे। इस दौरान वर्तमान कुलपति को दोबारा जिम्मेदारी मिलने की चर्चा भी गर्म रही।

By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Wed, 23 Aug 2023 08:36 AM (IST)
Hero Image
DDU के नए कुलपति के नाम पर आज लगेगी मुहर।
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के नए कुलपति को लेकर दावेदारों की दौड़ अंतिम दौर में पहुंच गई है। राजभवन द्वारा नामित तीन सदस्यीय समिति ने पिछली 20 अगस्त को पांच दावेदारों के नाम का लिफाफा कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल को सौंप दिया है। बुधवार को कुलाधिपति सभी पांच दावेदारों का साक्षात्कार लेंगी। कुलाधिपति द्वारा साक्षात्कार लेने के बाद नए कुलपति के नाम की घोषणा की अंतिम गिनती शुरू हो जाएगी। चूंकि वर्तमान कुलपति राजेश सिंह का कार्यकाल चार सितंबर को समाप्त हो रहा है, ऐसे में उम्मीद की जा रही कि उससे पहले विश्वविद्यालय को नए कुलपति मिल जाएंगे।

अंतिम रूप से चयनित दावेदारों में कौन-कौन से नाम हैं, इसे लेकर मंगलवार को परिसर में दिनभर चर्चा होती रही। लोग अपने स्रोतों से उन नामों को जानने की कोशिश में लगे रहे और नए कुलपति के नाम को लेकर कयास लगाते रहे। वर्तमान कुलपति को दोबारा जिम्मेदारी मिलने की चर्चा भी गर्म रही। पिछली 20 अगस्त को तीन सदस्यीय कमेटी ने उन 20 लोगों को साक्षात्कार के लिए बुलाया था, जिनके आवेदन फार्म दो चरणों की स्क्रीनिंग के बाद छांटे गए थे। हालांकि साक्षात्कार देने 17 ही पहुंचे। इनमें वर्तमान कुलपति सहित गोरखपुर विश्वविद्यालय के एक अन्य प्रोफेसर भी शामिल थे।

विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार वह प्रोफेसर अंतिम पांच में स्थान नहीं बना सके हैं। बता दें कि राजभवन के आवेदन में देशभर से 344 प्रोफेसरों ने आवेदन किया था। पहले चरण की स्क्रीनिंग में इनमें से 90 नाम छांटे गए थे और दूसरे चरण में साक्षात्कार के लिए 20 प्रोफेसरों की सूची तैयार की गई थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।